राजेंद्र बाबू की कर्मस्थली देखने पहुंचे माननीय

मुजफ्फरपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जिस कॉलेज में अध्यापन किया है, उसको करीब से देखने की मंशा लिये हाईकोर्ट के पांच जज शनिवार को लंगट सिंह कॉलेज पहुंचे. कैंपस में लगी राजेंद्र बाबू के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर सभी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 3:48 AM
मुजफ्फरपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जिस कॉलेज में अध्यापन किया है, उसको करीब से देखने की मंशा लिये हाईकोर्ट के पांच जज शनिवार को लंगट सिंह कॉलेज पहुंचे. कैंपस में लगी राजेंद्र बाबू के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर सभी ने नमन किया और गांधी पार्क में पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे गये.
जिला न्यायालय में ज्यूडिशियल सर्विस सेंटर एंड इंफॉर्मेशन कियोस्क सिस्टम के उद्घाटन समारोह से पहले पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, मोहित कुमार साह, मधुरेश प्रसाद, संजय कुमार व आदित्य नारायण त्रिवेदी लंगट सिंह कॉलेज पहुंचे.
प्राचार्य कक्ष में बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव व कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने अतिथियों का बुके व अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया. प्राचार्य ने उन्हें कॉलेज के गौरवमयी इतिहास और शैक्षणिक माहौल के बारे में बताया. इस पर वे काफी खुश हुए और बेहतर भविष्य की शुभकामना दी. इसके बाद सभी न्यायाधीशों ने गांधी पार्क में महात्मागांधी व डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लंगट बाबू की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाकर नमन किया. गांधी पार्क में सभी ने अलग-अलग पौधे लगाये.
प्राचार्य डॉ ओपी राय ने कहा कि हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने गांधी पार्क में पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही यह उम्मीद जतायी कि बेहतर शैक्षणिक माहौल बनेगा और बच्चे कानून व नियमों का पालन करेंगे. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के लोगों के कैंपस में आने से धरती रिचार्ज होती है. इसका फायदा बच्चों को भी मिलता है. यह अच्छी पहल है.

Next Article

Exit mobile version