नये सिस्टम से न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी : डॉ रवि रंजन
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में ज्यूडिशियल सर्विस सेंटर एंड इंफॉर्मेशन कियोस्क सिस्टम का उद्घाटन करने पहुंचे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व ई-कमेटी के चेयरमैन डॉ रवि रंजन ने कहा कि वादे टूट जाते हैं, कोशिशें कामयाब होती है. इस सिस्टम के लागू होने से कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. पारदर्शिता से कभी मैंने समझौता नहीं किया. […]
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में ज्यूडिशियल सर्विस सेंटर एंड इंफॉर्मेशन कियोस्क सिस्टम का उद्घाटन करने पहुंचे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व ई-कमेटी के चेयरमैन डॉ रवि रंजन ने कहा कि वादे टूट जाते हैं, कोशिशें कामयाब होती है. इस सिस्टम के लागू होने से कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. पारदर्शिता से कभी मैंने समझौता नहीं किया.
न्यायमूर्ति ने कहा कि न्यायालय कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं, ताकि पता चल सके कि कौन क्या कर रहा है. न्यायिक पदाधिकारी समय से न्यायालय में बैठते हैं या नहीं. उन्होने कहा कि इससे पहले यहां के निरीक्षी न्यायाधीश रहते दो बार आ चुके है. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कुछ समस्याओं से मुझे अवगत कराया था. आश्वासन दिया कि समाधान की दिशा में अपने स्तर से प्रयास करूंगा.
इसके पूर्व उन्होंने डिजिटल तरीके से रिमोट का बटन दबाकर कियोस्क का उदघाटन किया. मौके पर न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय, न्यायमूर्ति विकास जैन, आदित्य कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार, मधुरेश प्रसाद व मोहित कुमार भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय की ओर से न्यायमूर्ति डा रवि रंजन को जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी व अन्य जस्टिस को एडीजे ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही फेमिली कोर्ट के मनोज शंकर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल प्रसाद, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सहाय, प्रभारी महासचिव अरविंद कुमार, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके लाल, महासचिव राम शरण प्रसाद सिंह आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्षता जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने की.माैके पर डीएम मो सौहेल, एसएसपी हरप्रीत कौर, नगर आयुक्त संजय दूबे सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.
नगर निगम की तरफ से रास्ता खोलने की कवायद
निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय ने कहा कि नगर निगम की ओर जाने वाले रास्ते को खोलने के लिए कुछ अधिवक्ताओं ने मांग रखी है, जिस पर वे अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. कहा कि जिला जज के साथ ही जिलाधिकारी व एसएसपी से कहा है कि सुरक्षा कारणों का अपने स्तर से एक सर्वे कर हमें रिपोर्ट भेजें, जिस पर अपने स्तर से देखकर अधिवक्ताओं की समस्याओं का निदान निकालूंगा. धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव रामशरण सिंह ने किया.