एसकेएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के वार्ड चार में सांस की बीमारी से पीड़ित मरीज की सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजन वार्ड में हंगामा करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पहुंचे गार्ड व स्वाथ्य मैनेजर के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 3:34 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के वार्ड चार में सांस की बीमारी से पीड़ित मरीज की सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजन वार्ड में हंगामा करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
सूचना पर पहुंचे गार्ड व स्वाथ्य मैनेजर के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से शव को घर पहुंचाया गया. मृतक करजा का हरेंद्र पासवान (45) था. उसे चार दिन पहले भरती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी. परिजनों को स्थिति बता दी गयी थी. इलाज चल रहा था, इसी बीच उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version