लूट की घटना छिपाने पर थानेदारों की लगी क्लास

मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर ने क्राइम मीटिंग के दौरान लूट की घटना छिपाने पर अहियापुर थानेदार को कड़ी चेतावनी दी. सात घंटे तक चली मैराथन मीटिंग में जिले में बढ़ते अपराध का मसला छाया रहा. एसएसपी ने मीनापुर में पंप पर फायरिंग व देवरिया में गैस गोदाम लूट कांड में कोई ठोस कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 6:28 AM
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर ने क्राइम मीटिंग के दौरान लूट की घटना छिपाने पर अहियापुर थानेदार को कड़ी चेतावनी दी. सात घंटे तक चली मैराथन मीटिंग में जिले में बढ़ते अपराध का मसला छाया रहा. एसएसपी ने मीनापुर में पंप पर फायरिंग व देवरिया में गैस गोदाम लूट कांड में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर दोनों थानेदारों को अल्टीमेटम देते हुए हर हाल में घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
कुढ़नी में बाइक लूट होने पर एनएच पर सक्रिय गिरोह की पहचान का उद्भेदन करने को कहा गया. शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटना पर एसएसपी ने सभी थानेदारों को डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर बाइक का इंजन व चेसिस नंबर से यह पता करने का निर्देश दिया कि इस नंबर की गाड़ी का ट्रांसर्फर तो नहीं हुआ है. वही शहरी थानेदारों को मोबाइल सिम बिक्रेताओं को नोटिस देकर एक बैठक करने को कहा. पिछले हफ्ते विवि परिसर में छिनतई की घटना होने पर सीमा विवाद में उलझने पर विवि व काजीमाेहम्मदपुर थानेदार को भी फटकार लगायी.
मीनापुर में रंगदारी का पत्र मिलने के बाद एमपी बाबा नाम के अपराधी की पहचान करने को कहा गया है. वही लंबित मामले के दुगुना निष्पादन का टास्क दिया गया है. इस दौरान सिटी एसपी यूएन वर्मा, नगर डीएसपी मुकुल रंजन समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version