अगस्त, 2019 तक ओडीएफ घोषित होगा शहर

मुजफ्फरपुर : शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने के लिए सरकार की तरफ से समय-सीमा बढ़ा दी गयी है. हाल ही में दो अक्तूबर तक ओडीएफ घोषित करने का अल्टीमेटम निगम प्रशासन को मिला था, लेकिन शहर में बन रहे व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालय की गति धीमी होने के कारण नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 6:30 AM
मुजफ्फरपुर : शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने के लिए सरकार की तरफ से समय-सीमा बढ़ा दी गयी है. हाल ही में दो अक्तूबर तक ओडीएफ घोषित करने का अल्टीमेटम निगम प्रशासन को मिला था, लेकिन शहर में बन रहे व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालय की गति धीमी होने के कारण नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने समय-सीमा बढ़ा कर अगस्त 2019 कर दिया है. इस बीच नगर आयुक्त को तेजी से शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने का सख्त निर्देश मिला है.
वहीं, मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नली योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसके लिए सख्त मॉनीटरिंग करने को कहा है.
गली-नली योजनाओं का काम करने वाले ठेकेदारों को पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपने को कहा है. इस बीच सड़क व नाला नहीं टूटे, प्रधान सचिव ने इसका पूरा ख्याल रखने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version