मुजफ्फरपुर : अतरदह मोहल्ले में बुधवार की सुबह एक महिला की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया. मृतका के मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ससुराल वालों ने शव को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित अपने होटल में लाकर रख दिया. सूचना के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मृतका की पहचान सुमन अधिकारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता चंद्रिका साह अपनी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी करायी है. प्राथमिकी में पति अमित अधिकारी, देवर सुमित अधिकारी, अविनाश अधिकारी व सास नूतन अधिकारी को आरोपित किया गया है. घटना पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया है. इधर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हाउस के समीप पति अमित अधिकारी व देवर को गिरफ्तार कर लिया.
अमित के साथ किया था प्रेम विवाह
सुमन बेतिया के रामनगर इलाके की रहने वाली थी. उसका परिवार कई वर्षों से मिठनपुरा के पीएनटी इलाके में रह रहा है. चार वर्ष पूर्व सुमन ने अमित के साथ घर से भाग कर प्रेम विवाह कर ली थी. सुमन के परिवार वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित करते थे. इस दौरान सुमन के साथ मारपीट किया जाता था. इसकी शिकायत वह बराबर मायके वालों से करती थी. ससुराल वालों ने मंगलवार की रात कॉल कर बताया कि उनकी बेटी ने आत्म हत्या कर ली है. हालांकि, प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस भी हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जता रही है. पुलिस घटना स्थल व कमरा की तलाशी से साक्ष्य जुटाने की बात कह रही है.
थानेदार से मांगा स्पष्टीकरण
घटना स्थल पर तीन घंटा विलंब से पहुंचे थानेदार अरूण कुमार मंडल को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों ने काजी मोहम्मदपुर थानेदार की कार्यशैली के विरोध में जम कर हंगामा किया. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर आक्रोशित शांत हुए. इधर, विलंब से पहुंचने के मामले में थानेदार से एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है.