पारू में हार्डकोर नक्सली संतोष धराया

पारू/मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर चतुरपट्टी गांव से बुधवार तड़के पुलिस ने नक्सली संतोष राम उर्फ संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके दो अन्य साथी चकमा देकर भाग चला. संतोष ने पूछताछ में 2009 के लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए चतुरपट्टी मतदान केंद्र पर केन बम लगाने और उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 10:36 AM

पारू/मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर चतुरपट्टी गांव से बुधवार तड़के पुलिस ने नक्सली संतोष राम उर्फ संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके दो अन्य साथी चकमा देकर भाग चला.

संतोष ने पूछताछ में 2009 के लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए चतुरपट्टी मतदान केंद्र पर केन बम लगाने और उसी दौरान हुए चतुरपट्टी नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उस मुठभेड़ में सैप जवान ओम प्रकाश तिवारी और नक्सली कामेश्वर राम मारे गये थे.

जानकारी के मुताबिक, पारू थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को सूचना मिली की नक्सली संतोष अपने गांव आया हुआ है. तब से वह उसे दबोचने का अवसर तलाश रहे थे. लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी बीच बुधवार की अहले सुबह संतोष के शौच जाने की गुप्त सूचना किसी ने थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. चतुरपट्टी कांड के बाद संतोष बंगलुरू भाग गया था.

Next Article

Exit mobile version