मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के दौरान बाबा नगरी की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. अंचल इंस्पेक्टरों के साथ सफाई इंचार्ज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बाबा नगरी में कहीं कोई गंदगी नहीं दिखे, इसके लिए 24 घंटे अलग-अलग जगहों पर सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया है.
कांवरियों के ठहरने के लिए बननेवाले स्थलों की भी सफाई और वहां जलापूर्ति की व्यवस्था की जिम्मेदारी निगमकर्मियों की होगी. इसके अलावा गरीबनाथ मंदिर से लेकर छाता बाजार व मंदिर से पूरब मक्खन साह चौक तक लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग नगर निगम करायेगा. पुरुषों व महिलाओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाये जायेंगे. नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसकी जिम्मेदारी सहायक अभियंता नंद किशोर ओझा को सौंपी है.
निगम करायेगा बैरिकेडिंग
आरबीटीएस कॉलेज, रामदयालु सिंह काॅलेज, गंड प्रोजेक्ट कार्यालय, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, साहू पोखर मंदिर, नीतीश्वर कॉलेज, द्वारिकानाथ हाई स्कूल, पोद्दार धर्मशाला, मारवाड़ी हाई स्कूल, चतुर्भुज राम मेमोरियल अस्पताल व संतोषी माता मंदिर के पास.