ऑपरेशन के लिए आये दंपती के झोले से “40 हजार उड़ाये

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के जूरन छपरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए पहुंची पति-पत्नी से 40 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश कंपनीबाग की ओर फरार हो गया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो सके. लाल रंग की बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 5:25 AM
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के जूरन छपरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए पहुंची पति-पत्नी से 40 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश कंपनीबाग की ओर फरार हो गया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो सके. लाल रंग की बाइक से पहुंचे बदमाशों की तस्वीर और बाइक का नंबर सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हथौड़ी थाने के भदई गांव निवासी संजय कुमार सिंह अपनी पत्नी रेणु देवी के साथ गुरुवार की शाम उक्त निजी नर्सिंग होम में पहुंचे थे. रेणु देवी को चिकित्सक ने गॉल ब्लाडर के ऑपरेशन के लिए समय दिया था. इलाज के लिए वह 40 हजार रुपये लेकर अस्पताल पहुंची थी. पति-पत्नी नर्सिंग होम के गेट के समीप खड़े थे. पति पैसे का झोला अपने पीछे रखा था. इसी बीच सफेद रंग का शर्ट पहने युवक झोला से पैसा निकाल कर फरार हो गया. लोेगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन तबतक युवक उनकी पकड़ से दूर जा चुका था.

Next Article

Exit mobile version