मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रोवीसी डॉ आरके मंडल गुरुवार की सुबह इंवर्टर की बैट्री फटने से घायल हो गये. तेज धमाके के चलते उनका कान सुन्न हो गया. वहीं इनवर्टर के तेजाब से पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से मामूली रूप से झुलस गये हैं. प्राथमिक उपचार के बाद वे बेहतर इलाज के लिए पटना चले गये.
डॉ मंडल ने बताया कि उनके आवास का सर्किट तीन महीने से खराब था. इसकी शिकायत इंजीनियरिंग सेक्शन से उसी समय कर चुके हैं, लेकिन अबतक ठीक नहीं किया गया. डॉ मंडल सुबह करीब सात बजे अपने कमरे में सो रहे थे. इनवर्टर से बीप-बीप की आवाज आने पर उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ी है. वे इनवर्टर बंद करने के लिए उसके पास पहुंचे. अभी इंनवर्टर से डेढ़ से दो फीट दूर थे, तभी तेज आवाज के साथ बैट्री फट गयी. इसके बाद उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था, जिससे काफी परेशान थे.
धमाके की आवाज सुनकर बाहर से स्टॉफ कमरे में पहुंचा, तो वे चुपचाप खड़े थे. बैट्री के तेजाब से पजामा सहित पैर भी जल गया था. स्टॉफ ने उन्हें बैठाने के बाद उनके करीबियों को घटना की जानकारी दी. कुछ देर बाद लोग उन्हें लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां गये, जहां प्राथमिक उपचार हुआ. चिकित्सक ने उन्हें दवा के साथ आराम करने की सलाह दी है.