जूनियर डॉक्टरों के छात्रावास में फैली गंदगी, नहीं निकल रहा पानी
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के साकची स्थित जूनियर डॉक्टर हॉस्टल में समस्याएं कम नहीं हो रहीं. बारिश के कारण छात्रावास में नाली का पानी घुस जाने से गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बार-बार आग्रह के बावजूद छात्रावास की समस्याएं दूर नहीं होने से जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है. […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के साकची स्थित जूनियर डॉक्टर हॉस्टल में समस्याएं कम नहीं हो रहीं. बारिश के कारण छात्रावास में नाली का पानी घुस जाने से गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बार-बार आग्रह के बावजूद छात्रावास की समस्याएं दूर नहीं होने से जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है.
एमजीएम के नये अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के बाद उपाधीक्षक के साथ छात्रावास का दौरा किया. आश्वासन दिया गया था कि सभी छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जायेंगी. आश्वासन के बाद अमल नहीं होने से जूनियर डॉक्टर नाराज हैं.
बारिश की वजह से हॉस्टल का ड्रेनेज सिस्टम जाम हो गया है.
पानी बाहर नहीं निकल रहा. 48 घंटे से विषम स्थिति बनी हुई है. नाली का पानी भरने से हॉस्टल परिसर में बदबू फैल गयी है. दावा किया जा रहा है कि बदबू के कारण एक इंटर्न की तबीयत बिगड़ गयी है. उसे दवा दी गयी है. पूरे हॉस्टल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मच्छरों के प्रकोप से जूनियर डॉक्टर परेशान हैं. दावा किया गया कि पानी, साफ-सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कई बार अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया. बावजूद स्थिति यथावत है. गंदगी के कारण जूनियर डॉक्टर पहले भी बीमार होते रहे हैं.