मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर को किया अधमरा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के शांति अस्पताल में शनिवार को एक महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में घुस कर दवा काउंटर, डॉक्टर चैंबर और ऑपरेशन थियेटर में तोड़फोड़ की तथा अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पर हमला कर दिया. लोगों की पिटाई से गंभीर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के शांति अस्पताल में शनिवार को एक महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में घुस कर दवा काउंटर, डॉक्टर चैंबर और ऑपरेशन थियेटर में तोड़फोड़ की तथा अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पर हमला कर दिया. लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी डॉ मणिभूषण को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती दो अन्य मरीजों को भी अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है.
अहियापुर के मिठनपुरा निवासी लखिंद्र राय ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई राकेश कुमार की पत्नी विभा देवी (20) को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार की सुबह एसकेएमसीएच ले जाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक मिल, जिसने खुद को शांति अस्पताल का कर्मी बताते हुए वहां ले जाने की सलाह दी. अस्पताल में जाते ही डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बतायी और ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये जमा करने को कहा. 22 हजार रुपये जमा करने के बाद ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन से विभा ने बच्ची को जन्म दिया. हालत गंभीर होने पर उसे सूई-दवा देने के लिए कहा, तो फटकार लगायी. कहा, 28 हजार रुपये जमा करने के बाद ही इलाज होगा.
रुपये जमा करने के बाद शनिवार की सुबह इलाज किया गया. लखींद्र के मुताबिक, हालत बिगड़ने पर डॉक्टर अस्पताल से चले गये. कुछ ही देर के बाद मरीज की मौत हो गयी. इस बीच, मरीज की मौत की सूचना पर सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में लोग शांति अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने ओटी में घुस कर तोड़फोड़ की. सभी उपकरणों को तोड़ दिया. बगल के रूम में रखी लाइफ सपोर्ट मशीन को भी तोड़ दी. डॉक्टर को पिटता देख कंपाउंडर अस्पताल से भाग गये. स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान के सहयोग से हंगामा शांत कराया गया. इसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
लखिंद्र ने दिये बयान में डॉ मणी भूषण सहित चार अस्पतालकर्मियों व एक दलाल को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंच कर हंगामा शांत कराया गया. इसके बाद जख्मी डॉक्टर को इलाज के लिए भेजा गया है. मृतका के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उधर, चिकित्सक की पत्नी ने भी पुलिस को आवेदन दिया है.
आंखों देखी
अचानक अस्पताल में घुसे और डॉ मणिभूषण को पीटने लगे
दिन के 11 बजे होंगे. हॉस्पिटल के अपने चैंबर में डॉ मणिभूषण बैठे हुए थे. इसी बीच मरीज की मौत की सूचना मिली. कुछ ही देर में हॉस्पिटल में हंगामा होने लगा. जब तक डॉ साहब अपने चैंबर से निकल कर हॉल में जाते, तभी अचानक से दस बारह लोग आये और हमला बोल दिया. उन्होंने डॉ मणिभूषण की इतनी पिटाई की कि वह बेहोश होकर फर्श पर ही गिर गये. इसके बाद भी लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. जो भी आता था, वह उनकी पिटाई करने लगता है. अगर उनका स्टाफ रंजीत उन्हें अलग नहीं हटाता तो सभी उनकी जान ले लेते. रेडक्रॉस सभागार में आयोजित आइएमए की बैठक में पहुंचीं डॉ मणिभूषण की पत्नी डॉ मोनालीसा ने ये बातें कहीं.
24 घंटे की मोहलत, फिर हड़ताल : आइएमए
आइएमए की बैठक में डॉ मणिभूषण पर हमले की कड़ी निंदा की गयी. सचिव डॉ सीबी कुमार ने कहा कि यदि 24 घंटे में पुलिस डॉ मणिभूषण के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो रविवार की शाम 5.30 बजे की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लेंगे.
परिजनों का आरोप
मरीज को दलाल ले गया इस अस्पताल में. हालत बिगड़ी तो 28 हजार मांगे. डॉक्टर पर प्राथमिकी
अस्पताल की सफाईमरीज की हालत पहले से गंभीर थी. इलाज में कोताही नहीं बरती गयी. हायर सेंटर नहीं ले गये परिजन.डॉक्टर नाराज
आइएमए ने हमलावरों की िगरफ्तारी के िलए 24 घंटे का समय िदया. इसके बाद हड़ताल पर जायेंगे डॉक्टरपत्नी बोलीं अचानक अस्पताल में घुस गयेडॉ मणिभूषण को लाठी-डंडे से पीटादिन के 11 बजे होंगे. हॉस्पिटल के अपने चैंबर में डॉ मणिभूषण बैठे हुए थे.
इसी बीच मरीज की मौत की सूचना मिली. कुछ ही देर में हॉस्पिटल में हंगामा होने लगा. जब तक डॉ साहब अपने चैंबर से निकल कर हॉल में जाते, तभी अचानक से दस बारह लोग आये और हमला बोल दिया. उन्होंने डॉ मणिभूषण की इतनी पिटाई की कि वह बेहोश होकर फर्श पर ही गिर गये. इसके बाद भी लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. जो भी आता था, वह उनकीपिटाई करने लगता है. अगर उनका स्टाफ रंजीत उन्हें अलग नहीं हटाता तो सभी उनकी जान ले लेते. रेडक्रॉस सभागार में आयोजित आइएमए की बैठक में पहुंचीं डॉ मणिभूषण की पत्नी डॉ मोनालीसा ने ये बातें कहीं.