भगवानपुर पीएसएस में हंगामा पताही फीडर कराया बंद
मुजफ्फरपुर : बिजली की परेशानी को लेकर रविवार की सुबह पताही के ग्रामीणों ने भगवानपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में हंगामा किया. करीब एक घंटे तक पताही फीडर की बिजली बंद करा दी. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक ट्रांसफॉर्मर की बिजली किसी ने बंद कर दी और चालू नहीं किया जा रहा था. इसके […]
मुजफ्फरपुर : बिजली की परेशानी को लेकर रविवार की सुबह पताही के ग्रामीणों ने भगवानपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में हंगामा किया. करीब एक घंटे तक पताही फीडर की बिजली बंद करा दी. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक ट्रांसफॉर्मर की बिजली किसी ने बंद कर दी और चालू नहीं किया जा रहा था.
इसके बाद ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता आक्रोशित होकर भगवानपुर पीएसएस पहुंचे. जहां सही जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पताही फीडर की बिजली आपूर्ति बंद करा दी. कहा जब तक वहां ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती है तब तक फीडर चालू नहीं होगा. वहां ट्रांसफॉर्मर से बिजली चालू हुई तब जाकर ग्रामीण वापस लौटे.
मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने कहा कि कोई हंगामा की बात नहीं है. बिजली को लेकर लोगों की शिकायत थी, जिसे बनाने के लिए कुछ देर पताही फीडर को बंद किया गया.