डॉक्टर की पिटाई के विरोध में आक्रोश मार्च

मुजफ्फरपुर :डॉ मणिभूषण की पिटाई के विरोध में रविवार को प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन संघ ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च शांति अस्पताल से शुरू होकर जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर टावर होते हुए जिलाधिकारी के पास पहुंचा. वहां सभी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. मार्च के दौरान प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, प्राइवेट हॉस्पिटल को सुरक्षा दो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 6:56 AM
मुजफ्फरपुर :डॉ मणिभूषण की पिटाई के विरोध में रविवार को प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन संघ ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च शांति अस्पताल से शुरू होकर जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर टावर होते हुए जिलाधिकारी के पास पहुंचा. वहां सभी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.
मार्च के दौरान प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, प्राइवेट हॉस्पिटल को सुरक्षा दो, डॉक्टर को सुरक्षा दो जैसे नारे लोग लगा रहे थे. आक्रोश मार्च रविवार की सुबह करीब 11 बजे निकला. इसके पूर्व सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक व कर्मी अपने-अपने अस्पताल बंद कर शांति अस्पताल के पास पहुंचे थे. रास्ते में खुली दवा दुकानों व हॉस्पिटल को भी बंद करा दिये.
ज्ञापन में बताया कि 13 जुलाई को शांति अस्पताल में प्रसव के लिए विभा देवी को लाया गया. उसकी हालत पहले से ही गंभीर थी. उसे हायर सेंटर में भेजने का परामर्श दिया गया. लेकिन, परिजन वहीं अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराना चाहते थे. ऑपरेशन से महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दूसरे दिन अचानक मरीज की हालत बिगड़ गयी.
इसके बाद मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद मरीज के परिजन डॉ मणिभूषण के साथ मारपीट करने लगे. पुलिस के पहुंचने पर डॉक्टर की जान बची. संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार व सचिव विनाेद कुमार ने सहित सभी सदस्यों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा देने की भी बात कही है.
मिठनपुरा में छापेमारी आठ उपद्रवी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. डॉ मणिभूषण की पिटाई मामले में पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर आठ उपद्रवी को हिरासत में लिया. पुलिस लाइन से अतिरिक्त महिला पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस ने मृतक विभा के घर के आसपास के आठ लोगों को हिरासत में लिया है. वीडियो फुटेज से सभी की पहचान की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सत्यापन के बाद दो को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version