profilePicture

जेनरल स्टोर से गांजा की बिक्री, क्यूआरटी ने कारोबारी को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : शहर में नशीले पदार्थ की बिक्री, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्यूआरटी को सफलता मिली है. टीम ने सदर थाना इलाके के मझौलिया स्थित एक जेनरल स्टोर से गांजा के कारोबार का खुलासा किया है. उक्त दुकान पर छापेमारी कर 32 पुड़िया गांजा के साथ कारोबारी मो. शहजाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 4:31 AM
मुजफ्फरपुर : शहर में नशीले पदार्थ की बिक्री, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्यूआरटी को सफलता मिली है. टीम ने सदर थाना इलाके के मझौलिया स्थित एक जेनरल स्टोर से गांजा के कारोबार का खुलासा किया है. उक्त दुकान पर छापेमारी कर 32 पुड़िया गांजा के साथ कारोबारी मो. शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपित कारोबारी से पूछताछ कर रही है. शहर के कई स्थानों पर नशीले पदार्थ की बिक्री का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है. क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता को सदर इलाके के भगवानपुर और मझौलिया में चाय-पान, फल और जेनरल स्टोर की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिली थी. मंगलवार की दोपहर क्यूआरटी ने एनएच-28 किनारे मझौलिया स्थित दुकान में छापेमारी कर मो. शहजाद को गांजा बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ लिया.
तलाशी लेने पर उसके पास से 32 पुड़िया गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में शहजाद ने बड़ा खुलासा किया है. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह सदर थाने के एक मुंशी को हफ्ता देकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था. पुलिस के संरक्षण की वजह से वह सड़क किनारे बेरोक-टोक इस धंधे को संचालित कर रहा था. उससे पूछताछ में शहर में हो रहे इस अवैध कारोबार के स्पॉट और शामिल लोगों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version