Advertisement
एमआर का बैग काट उड़ाये दो लाख
मुजफ्फरपुर : कोढ़ा गिरोह के अपराधियों ने बुधवार को मिठनपुरा क्लब रोड में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव प्रतीक विश्वास को निशाना बनाया. बैग काटकर उसमें रखे दो लाख रुपये उड़ा लिये. घर पहुंचने पर प्रतीक ने जब बैग कटा देखा, तो उन्हें रुपये गायब होने की जानकारी मिली. इसके बाद वे थाने पहुंच वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों […]
मुजफ्फरपुर : कोढ़ा गिरोह के अपराधियों ने बुधवार को मिठनपुरा क्लब रोड में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव प्रतीक विश्वास को निशाना बनाया. बैग काटकर उसमें रखे दो लाख रुपये उड़ा लिये. घर पहुंचने पर प्रतीक ने जब बैग कटा देखा, तो उन्हें रुपये गायब होने की जानकारी मिली. इसके बाद वे थाने पहुंच वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को इस घटना की लिखित जानकारी दी. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में लग गयी. बैंक के सीसीटीवी को भी खंगाला गया है. हालांकि, कोई सुराग नहीं मिला.
कोलकाता में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए निकाले थे रुपये : दीवान रोड निवासी प्रतीक विश्वास बुधवार की सुबह 11 बजे अपने पिता स्नेहायु विश्वास के साथ मिठनपुरा क्लब रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक राशि की निकासी के लिए पहुंचे. बैंक से 1.91 लाख रुपये निकाल अपने बैग में रखे. बैग में पहले से 10 हजार रुपये मौजूद थे. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. आइसीआइसीआइ बैंक पहुंच छानबीन शुरू कर दी. इस क्रम में बैंक में लगे सीसीटीवी सहित शहर के कई चौक चौराहों पर लगे कैमरा के फुटेज को खंगाला गया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बाइक मरम्मत करने के बहाने काटा बैग
बैंक से बाहर निकल प्रतीक ने जब बाइक स्टार्ट करनी चाही, तो वह स्टार्ट नहीं हुई. इसी बीच एक बुजुर्ग व युवक उनके पास पहुंच बाइक मरम्मत करने में सहयोग करने लगे. कुछ देर के बाद बाइक स्टार्ट हो गयी और वे अपने पिता के साथ घर चले गये. वहां बैग को साइड से कटा हुआ देखा. चेन खोल कर अंदर देखा, तो उसमें रखे गये 2.1 लाख रुपये गायब थे. इसके बाद उन्होंने थाने में मामले की शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement