13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7560 रुपये में करें दरगाहों के दर्शन

मुजफ्फरपुर : भारतीय रेल अब देश के महत्वपूर्ण दरगाहों की सैर कराने के लिए तैयार है. रेलवे सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों के दरगाहों का दर्शन करायेगा. यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर को दरभंगा से खुलते हुए हायघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर होते हुए विभिन्न दरगाहों की सैर करायेगी. सबसे […]

मुजफ्फरपुर : भारतीय रेल अब देश के महत्वपूर्ण दरगाहों की सैर कराने के लिए तैयार है. रेलवे सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों के दरगाहों का दर्शन करायेगा. यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर को दरभंगा से खुलते हुए हायघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर होते हुए विभिन्न दरगाहों की सैर करायेगी.
सबसे पहले स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी, यहां इमामबाड़ा, भूलभुलैया का भ्रमण कराकर दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली में लाल किला, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार का भ्रमण करायेगी. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह का दर्शन कराने के साथ ताजमहल और आगरा किला का भ्रमण करायेगी. अंत में यह ट्रेन फतेहपुर सीकरी का दर्शन करायेगी. यहां के दरगाह स्थल का भ्रमण कराते हुए 22 अक्तूबर को ट्रेन वापस लौट कर दरभंगा पहुंचेगी.
आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू करने के दौरान बताया कि कम बजट में यह बेहतर पैकेज है. ट्रेन की सभी बाेगी स्लीपर क्लास होगी. एक व्यक्ति पर एक दिन में लगभग 900 रुपये खर्च होगा साथ ही ट्रेन में खाने पीने के लिए भी बेहतर व्यवस्था है. खाने में यात्रियों को शाकाहारी भोजन मिलेगा. ट्रेन में एक साथ 750 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें