पीएम आवास योजना में 29419 लक्ष्य, 737 बने

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत का लक्ष्य है. लेकिन योजना की हकीकत कुछ और ही है. साल 2017-18 की बात करें, तो तय लक्ष्य के मुकाबले घर बनवाने में प्रशासन सुस्त है. वित्तीय साल 2016 -17 – 18 में कुल 29419 आवास बनाने का लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:03 AM
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत का लक्ष्य है. लेकिन योजना की हकीकत कुछ और ही है. साल 2017-18 की बात करें, तो तय लक्ष्य के मुकाबले घर बनवाने में प्रशासन सुस्त है.
वित्तीय साल 2016 -17 – 18 में कुल 29419 आवास बनाने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 737 आवास ही बने हैं. निर्माण में विलंब का वजह लाभुकों को समय राशि नहीं मिलना बताया जा रहा है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के रिपोर्ट के अनुसार अब तक सिर्फ 1461 लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि दी गयी है. वहीं, दूसरे किस्त की राशि 7582 व प्रथम किस्त 17278 लाभुकों को मिला है.

Next Article

Exit mobile version