चलती बस से गिरा छात्र बोलेरो चालक ने बचाया

कांटी : शैक्षणिक भ्रमण के लिए बुधवार को पटना जा रही बस से एक छात्र नीचे गिर गया. बस में सवार शिक्षकों को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसी बीच, बस के पीछे चल रही एक बोलेरो चालक की नजर सड़क पर गिरे जख्मी छात्र पड़ी. उसने छात्र को अपनी गाड़ी में बैठा कर हाजीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:06 AM
कांटी : शैक्षणिक भ्रमण के लिए बुधवार को पटना जा रही बस से एक छात्र नीचे गिर गया. बस में सवार शिक्षकों को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसी बीच, बस के पीछे चल रही एक बोलेरो चालक की नजर सड़क पर गिरे जख्मी छात्र पड़ी. उसने छात्र को अपनी गाड़ी में बैठा कर हाजीपुर तक बस का पीछा गया. वहां पर शोर मचा कर बस को रोका.
उसने जब शिक्षकों को छात्र के गिरने की जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद बस में सवार अन्य छात्रों को वापस मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. प्राचार्य गोपाल प्रसाद जख्मी छात्र को इलाज के लिएपीएमसीएच में भर्ती कराने पटना चले गये. छात्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसकी पहचान ढेबहा गांव के ही संजय गिरी के पुत्र आदित्य के रूप में हुई है. वह छठवीं कक्षा का छात्र है. देर रात प्राचार्य को संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इधर, बस चालक बच्चों को छिन्मस्तिका मंदिर कांटी के समीप फोरलेन पर ही उतार कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version