मुजफ्फरपुर : इस्लामपुर व खबड़ा रोड चतुर्भुज ठाकुर मार्ग का निर्माण लटका

मुजफ्फरपुर : शहर की तीन प्रमुख धर्मशाला चौक इस्लामपुर, चतुर्भुज ठाकुर मार्ग गन्नीपुर व कलमबाग चौक से खबड़ा-दामुचौक रोड निर्माण की योजना फिर लटकती दिख रही है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की अनुशंसा पर अगस्त 2017 में तीनों सड़क व नाला निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर सरकार के पास तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:20 AM
मुजफ्फरपुर : शहर की तीन प्रमुख धर्मशाला चौक इस्लामपुर, चतुर्भुज ठाकुर मार्ग गन्नीपुर व कलमबाग चौक से खबड़ा-दामुचौक रोड निर्माण की योजना फिर लटकती दिख रही है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की अनुशंसा पर अगस्त 2017 में तीनों सड़क व नाला निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर सरकार के पास तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया था.
तीन करोड़ से अधिक की योजना का बिना काम किये पूर्व के नगर आयुक्त ने आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेज दिया था. इस कारण नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने प्रशानिक स्वीकृति देने से इनकार कर दिया. अब फिर से तीनों योजनाओं का एस्टीमेट नये सिरे से तैयार करना है. एक करोड़ तक की योजना को तीन भागों में बांट स्थानीय स्तर पर ही स्वीकृति कर काम होगा. इसके लिए नगर आयुक्त संजय दूबे ने इंजीनियरों को नये सिरे से एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में अभी दो से तीन माह का समय लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version