28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : देश में अराजकता का माहौल : शरद यादव

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भय और अराजकता का माहौल है. केंद्र की मोदी सरकार ने संविधान को घायल कर दिया है. यादव बुधवार को यहां सिकंदरपुर स्टेडियम में बहुजन मुक्ति पार्टी के इवीएम हटाओ, देश बचाओ […]

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भय और अराजकता का माहौल है. केंद्र की मोदी सरकार ने संविधान को घायल कर दिया है.

यादव बुधवार को यहां सिकंदरपुर स्टेडियम में बहुजन मुक्ति पार्टी के इवीएम हटाओ, देश बचाओ बिहार राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे. शरद यादव ने कहा कि मॉब लिंचिंग से देश डरा हुआ है. जीएसटी व नोटबंदी से छोटे व्यापारियों व गरीबों को नुकसान पहुंचा है. देश में भाजपा की सरकार ने ऐसी व्यवस्था पैदा कर दी है कि गरीब चुनाव नहीं लड़ सकता है. सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए हर रोज झूठ बोल रही है. आम आदमी, किसान, मजदूर, महिलाओं का शोषण हो रहा है.

इवीएम की खिलाफत करते हुए यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में बैलेट से चुनाव हो रहा है. यहां इवीएम के नाम पर सरकार भ्रम पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में वोट एक हथियार है. इसका उपयोग कर निरंकुश शासक को उखाड़ फेंके. देश की 85 प्रतिशत आबादी गरीब है. लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. सरकार को उन 15 प्रतिशत पूंजीपतियों की फिक्र है जो देश का पैसा लूट कर विदेश भाग रहे हैं.

राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए यादव ने कहा कि बालू बंदी और शराबबंदी काला कानून है. इससे गरीब परेशान हो रहे हैं. पूरे राज्य के साढ़े तीन लाख लोग जेलों में बंद हैं. उनकी जमानत करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाला चाहे कोई हो उसे झाड़ू से मारकर भगा दो. कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है. लेकिन ऐसी सरकार बने जो गरीबों की सुने.

इससे पूर्व अध्यक्षता करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंगी ने इवीएम से होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया. कहा कि इवीएम से चुनाव नहीं कराने के विरोध में परिवर्तन यात्रा निकाली गयी है.

यह यात्रा 38 जिलों के 109 अनुमंडल से गुजरते हुए यहां पहुंची है. इस दौरान पूर्व सांसद फूलन देवी को वक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. मंच संचालन डॉ यूएस सहनी ने किया. मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, पूर्व मंत्री अर्जुन राय, इमारत ए शरिया के केंद्रीय सदस्य मो फरीद रहमानी, वैद्यनाथ यादव, लड्डू सहनी, नरेश कुमार सहनी आदि मौजूद थे.

बालिका गृह की घटना पर केंद्र व राज्य को घेरा

शरद यादव ने बालिका गृह में कथित यौन शोषण की घटना पर कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों पर डबल जुर्म कर रही है. इस मामले में केंद्र सरकार सीबीआइ जांच कराना चाह रही है और बिहार सरकार इनकार कर रही है. बालिका गृह में गरीब, शोषित, पिछड़ों की बेटी रहती है. लेकिन बालिका गृह को कुकर्म का अड्डा बना दिया गया. इससे बिहार बदनाम हुआ है.

अगर सरकार सीबीआई जांच करवाने के लिए तैयार भी हो जाती है तो इसमें दोषी नहीं पकड़े जायेंगे. मामले की लीपापोती होगी. श्री यादव ने सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की. उन्होंने ब्रजेश ठाकुर का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील लोगों से की.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी बोले

दलित, ओबीसी व अल्पसंख्यक का हक छीन रही सरकार

बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है. दोनों सरकारों से दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज का कल्याण नहीं होने वाला है. सरकार साजिश के तहत इनको मिलने वाली योजना में कटौती कर अधिकार से वंचित कर रही है.

पूर्व राज्य सभा सांसद अली अनवर ने कहा कि बालिका गृह मामले में सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है. जांच के नाम से सफेदपाेश घबरा रहे हैं. नीतीश राज में बालिका उत्पीड़न से जुड़ी यह पांचवीं घटना है. केंद्र की मोदी सरकार में गाय के नाम पर निर्दोष की हत्या हो रही है. भाजपा से छोटे दल घबरा रहे हैं. शिव सेना छटपटा रही है. छोटी पार्टिया भाजपा से घबरा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें