हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं तो राजद करेगा आंदोलन
मुजफ्फरपुर: राजद नेता अनिल महतो के भाई बृज किशोर महतो की हत्या की जांच करने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश जांच रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. जांच टीम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, प्रवक्ता रणविजय साहू, विपुल यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिन्हा, बनन यादव शामिल […]
मुजफ्फरपुर: राजद नेता अनिल महतो के भाई बृज किशोर महतो की हत्या की जांच करने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश जांच रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. जांच टीम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, प्रवक्ता रणविजय साहू, विपुल यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिन्हा, बनन यादव शामिल थे.
जांच टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर लोगों को सांत्वना दिया. शिवचंद्र यादव ने कहा कि राजद नेता अनिल कुमार महतो के छोटे भाई बृज किशोर महतो की निर्मम हत्या के एक सप्ताह बीच चुके हैं.
लेकिन पुलिस प्रशासन हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू का प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक बृज किशोर महतो राष्ट्रीय जनता दल का भाई था. इस लिये इस हत्या कांड को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल राजव्यापी आंदोलन करेगी. श्री यादव ने कहा कि इस जांच रिपोर्ट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सौंपी जायेगी.
इस अवसर पर मिथलेश प्रसाद यादव, शेखर सहनी, मुन्ना यादव, प्रभात किरण, सुरेश राम भोला, अजय कुमार राम, सुरेश भगत, सच्चिदानंद सुमन, विकास यादव, अरविंद कुमार सिंह, शमा प्रवीण, अनिल यादव, राकेश रोशन, अभिमन्यु यादव, राकेश साहु, खुर्शीद आलम मुन्ना, हरिचंद्र यादव, राजेश राम, परविंद्र रजक, आनंदलाल राय, उमा शंकर राम, विक्की कुमार आदि शामिल थे.