शिक्षक का अपहरण कर मारपीट, मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर : बरुराज के परसौनीनाथ गांव निवासी शिक्षक रविभूषण कुमार को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसने शुक्रवार को मेडिकल पुलिस को बताया कि वह 23 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे स्कूल जा रहा था. इसी दौरान गांव के सुजीत सिंह व अमित सिंह उसे रोक कर बुलेट बाइक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:26 AM
मुजफ्फरपुर : बरुराज के परसौनीनाथ गांव निवासी शिक्षक रविभूषण कुमार को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसने शुक्रवार को मेडिकल पुलिस को बताया कि वह 23 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे स्कूल जा रहा था. इसी दौरान गांव के सुजीत सिंह व अमित सिंह उसे रोक कर बुलेट बाइक पर बैठा कर विशुनपुर गांव ले गये.
वहां उसके साथ मारपीट की गयी. वहां पर पहले से रमेश चौधरी मौजूद था. उसने भी उससे मारपीट की. इसके बाद उसे टोयटा कार में बैठा कर सरमसपुर गांव से 10 किलोमीटर नदी की ओर ले गये. वहां हत्या की नीयत से उसकी पिटाई की गयी. वहीं से उसके माेबाइल से पत्नी को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान मारने की घमकी दी.
इसके बाद बेहोश होने पर उसे वहीं छोड़ सभी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे देख कर परिजन को सूचना दिया. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना का कारण बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद है. ओपी प्रभारी प्रमाेद यादव ने बताया कि बयान दर्ज किया गया है. कॉपी संबंधित थाने को भेजी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version