मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से रेप का मामला : SSP हरप्रीत कौर ने की 42 में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि
पटना / मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 ही नहीं बल्कि 34 बच्चियों से रेप किये जाने की बात सामने आयी है. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि अब तक 42 बच्चियों में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि हुई है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रेप की […]
पटना / मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 ही नहीं बल्कि 34 बच्चियों से रेप किये जाने की बात सामने आयी है. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि अब तक 42 बच्चियों में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि हुई है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रेप की पुष्टि किये जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बालिका गृह की बच्चियों से यौन शोषण मामले में नया खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि बालिका गृह की 42 में से 34 लड़कियों से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. मालूम हो कि पहले 29 बच्चियों से रेप किये जाने की बात सामने आयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार ने बालिका गृह की जांच के आदेश दे दिये. एक पीड़िता द्वारा एक लड़की की पीट-पीट कर हत्या कर दफनाने का भी मामला सामने आया. इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता की निशानदेही पर खुदाई भी की गयी. हालांकि, गायब बच्ची का कोई अवशेष नहीं मिला. मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है.
वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित कुल 10 आरोपितों किरण कुमारी, मंजू देवी, इंदू कुमारी, चंदा देवी, नेहा कुमारी, हेमा, विकास कुमार और रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एक अन्य फरार आरोपित दिलीप कुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए इश्तेहार दिये गये हैं. साथ ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.