मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : बालिका गृह में मिली गुप्त सीढ़ी, IG-DIG ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बालिका गृह के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस जांच में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. लेकिन, पुलिस पहले से ही इसे पूरी मामले को खंगाल रही है. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:56 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बालिका गृह के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस जांच में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. लेकिन, पुलिस पहले से ही इसे पूरी मामले को खंगाल रही है. इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर बालिका गृह में आईजी सुनील कुमार और डीआईजी अनिल कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान पुलिस को आश्चर्य में पड़ गयी, जब वहां एक गुप्त सीढ़ी मिली. बताया जाता है कि यह सीढ़ी सीधे प्रेस की ओर जाती थी.

गुप्त सीढ़ी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच को और भी तेज कर दिया है. इसके साथ ही पूरे बालिका गृह की गहन जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है. एफएसएल की टीम बालिका गृह के अंदर लगे बेड, नर्सिंग रूम की भी जांच करेगी. पटना से आयी पुलिस डॉक्टर एसके पांडेय और एक महिला डॉक्टर को भी साथ लाई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीम ने उन दवाओं की लिस्ट को जब्त किया है, जो बच्चियों को दी जाती थी. इससे पहले आरोप लगाया गया था कि यहां एक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है. यहां बेड पर बिछी चादर और बच्चों के कपड़ों की फॉरेंसिक जांच भी की जायेगी. बताते चले कि समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को बालिका गृह को संचालित करने वाली एनजीओ संकल्प विकास समिति को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version