कांवरिया पथ देखने पैदल निकल पड़ीं एसएसपी

मुजफ्फरपुर : कांवरिया पथ का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात्रि 10 बजे एसएसपी हरप्रीत कौर ने पैदल भ्रमण किया. सबसे पहले वे गरीबनाथ मंदिर पहुंची. यहां तैनात पुलिसकर्मियों से व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद वे यहां से पथ का निरीक्षण व पुलिस व्यवस्था देखने पैदल ही निकल पड़ीं. मक्खन साह चौक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 4:24 AM
मुजफ्फरपुर : कांवरिया पथ का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात्रि 10 बजे एसएसपी हरप्रीत कौर ने पैदल भ्रमण किया. सबसे पहले वे गरीबनाथ मंदिर पहुंची. यहां तैनात पुलिसकर्मियों से व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद वे यहां से पथ का निरीक्षण व पुलिस व्यवस्था देखने पैदल ही निकल पड़ीं.
मक्खन साह चौक व पुरानी बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्देश दिया. साहू रोड पहुंचते ही बारिश होने लगी, लेकिन वे रुकी नहीं, आगे बढ़ती रहीं. कल्याणी चौक पर उन्होंने आसपास के लोगों से व्यवस्था के बारे में पूछा व पहली सोमवारी को कांवरियों की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या हो तो बताएं. लोगों ने कहा कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं है.
श्रावणी मेले के दौरान गुमटी पर तैनात रहेगी रेल पुलिस
श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए क्षेत्रीय अधिकारी ने शनिवार को जंक्शन स्थित वीआइपी कार्यालय में बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सावन की शुरुआत के साथ जंक्शन पर कांवरियों की भीड़ रहेगी. हमारी प्राथमिकता होगी कि यात्रियों को स्टेशन परिसर में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ से कहा कि कांवरिया रूट के सभी गुमटी पर जवानों की तैनाती की जाये, जिससे उन्हें परेशानी नहीं हो.
आमगोला व मोतीझील पुल के नीचे जवान मौजूद रहें. वहीं, ट्रेन के खुलने के समय सभी बोगी के पास रेल पुलिस रहे, जिससे उन्हें चढ़ने में परेशानी नहीं हो. प्लेटफॉर्म पर पड़े गार्ड बॉक्स को भी सही तरीके से रखने का निर्देश दिया. इधर, दो अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version