10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद सभी छह आरोपितों की जमानत याचिका खारिज

मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में जेल में बंद सभी छह आरोपित की जमानत खारिज कर दी गयी. सीबीआई के प्रभारी न्यायधीश राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को सुनवाई की. बहस के दौरान आरोपियों के वकील ने कहा कि कस्टडी का नब्बे दिन पूरा हो चुका है. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नही किया है. इसलिए धारा […]

मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में जेल में बंद सभी छह आरोपित की जमानत खारिज कर दी गयी. सीबीआई के प्रभारी न्यायधीश राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को सुनवाई की. बहस के दौरान आरोपियों के वकील ने कहा कि कस्टडी का नब्बे दिन पूरा हो चुका है. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नही किया है. इसलिए धारा 167 (2) का लाभ देते हुए जमानत पर मुक्त किया जाये.
इस पर कोर्ट ने कहा कि शनिवार को नब्बे दिन पूरा हो रहा है. सीबीआई को आज तक चार्जशीट जमा करने का समय है. आप 91वें दिन ही जमानत आवेदन देने के अधिकारी हैं. इसलिए जमानत आवेदन खारिज किया जाता है. बता दें कि 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, ब्रजेश सिंह, विक्कू शुक्ला, विमल अग्रवाल, राकेश कुमार व अभय गुप्ता को पटना बुलाया था.पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर 29 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था.
अब भगवान पर भरोसा, उसकी लाठी में आवाज नहीं होती है
मुजफ्फरपुर. नवरूणा मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद भी 90 दिन के अंदर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल नहीं किये जाने से नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती का हौसला भी जवाब देने लगा है. कहा कि अब भगवान पर ही भरोसा है. वह सबकुछ देख रहा है. उसकी लाठी में आवाज नहीं होती.
बेटी को न्याय के लिये लड़ रहे अतुल्य चक्रवर्ती को सीबीआई से उम्मीदें थी. शुक्रवार को चार्जशीट नहीं दाखिल हुआ, तो उन्हें लगा कि शनिवार को दोपहर तक मौका है. लेकिन, दोपहर तक यह उम्मीद भी खत्म हो गयी. वे काफी मायूस हो चुके हैं. कहा कि उन्हें अब कुछ भी नहीं बोलना है. देश की सबसे बड़ी एजेंसी जांच कर रही हैं और सबसे बड़ी अदालत मॉनीटरिंग कर रही है. फिर भी कुछ नहीं हुआ. छह साल पहले जहां थे, आज भी वहीं है. कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने तो हमारी कुछ नहीं सुनी. कुछ बोलने भी नहीं दिया.
बस आश्वासन देते रहे कि आपको न्याय मिलेगा. पुलिस पर शुरूआत में ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विंग मिलकर 12 साल की बच्ची का दुश्मन बन गया है. जांच के नाम पर केवल मजाक किया गया है. कहा कि जांच के नाम पर उन्हें झूठे आश्वासन देते रहे. खुद ही लोगों को पकड़ते रहे और खुद ही छोड़ देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें