यार्ड में राप्ती-गंगा एक्सप्रेस पर यात्रियों ने जमाया कब्जा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से साेमवार को खुलने वाली साप्ताहिक ट्रेन देहरादून व पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस व राप्तीगंगा एक्सप्रेस पर यात्रियों ने यार्ड में ही कब्जा कर लिया. यात्रियों ने पहले तो अापातकालीन खिड़की का सहारा लिया, फिर ट्रेन में घूस कर गेट खोल अन्य यात्रियों को बोगी में प्रवेश कराया. इस दौरान पीछे […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से साेमवार को खुलने वाली साप्ताहिक ट्रेन देहरादून व पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस व राप्तीगंगा एक्सप्रेस पर यात्रियों ने यार्ड में ही कब्जा कर लिया. यात्रियों ने पहले तो अापातकालीन खिड़की का सहारा लिया, फिर ट्रेन में घूस कर गेट खोल अन्य यात्रियों को बोगी में प्रवेश कराया.
इस दौरान पीछे की जनरल बोगी में सीट पर बैठाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये और उनके बीच मारपीट हो गयी. वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होते ही सीट के इंतजार में बैठे यात्री आक्रोशित हो गये और प्लेटफॉर्म संख्या दो पर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच यात्रियों को शांत कराया व उन्हें अंदर बैठाया.