विश्व तंबाकू दिवस पर आज डेंटल सजर्न निकालेंगे मार्च

मुजफ्फरपुर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इंडियल डेंटल एसोसिएशन शहरवासियों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेगी. लोगों को यह बताया जायेगा कि उत्तर बिहार में तंबाकू के उपयोग के कारण मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इस उद्देश्य के तहत एसोसिएशन की ओर से शनिवार को सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 11:53 AM

मुजफ्फरपुर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इंडियल डेंटल एसोसिएशन शहरवासियों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेगी. लोगों को यह बताया जायेगा कि उत्तर बिहार में तंबाकू के उपयोग के कारण मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

इस उद्देश्य के तहत एसोसिएशन की ओर से शनिवार को सुबह 8 बजे रेडक्रॉस परिसर से टावर चौक तक मार्च निकाला जायेगा. जिसमें रोटरी क्लब, रोटरी लिच्छवी, रोटरी आम्रपाली, लायंस सेंट्रल, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन की सहभागिता होगी. शहर के सभी डेंटल सजर्न भी इस मार्च में शामिल होंगे. आइडीए के सीडीएच संयोजक डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि मुंह व फेफड़े के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू का सेवन है.

उन्होंने कहा कि विश्व में तंबाकू से प्रति वर्ष छह मिलियन लोगों की मृत्यु होती है. उन्होंने कहा कैंसर से बचाव की जागरूकता के लिए सभी डेंटल सजर्न सुबह 10 बजे से अपने क्लीनिक में निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन करेंगे. इधर, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन प्रचार-प्रसार करवायेगा. तंबाकू रहित बिहार बनाने के लिए सरकार की ओर से इस तरह का निर्देश जारी किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी राखी कुमारी केसरी ने इस बारे में नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र भेजा है.

Next Article

Exit mobile version