मुजफ्फरपुर :बिहारके मुजफ्फरपुरस्थित बालिकागृहमें बच्चियों से दुष्कर्म और यौनउत्पीड़न कांड के सरगना ब्रजेश ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे एक और शेल्टर होम पर पुलिस ने आज छापेमारीकी है. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से कई आपत्तिजनक चीजें मिलने की सूचना है. फिलहालमौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है और पूरे परिसर की तलाशी की जा रही है.
#Bihar: Police conduct raid at another shelter home run by Brajesh Thakur in Muzaffarpur after a case was registered against him over disappearance of 11 girls from the shelter home. pic.twitter.com/Onee5xO6J7
— ANI (@ANI) August 1, 2018
जानकारी के मुताबिक एफएसएल कीछह सदस्यीय टीम ने चार कमरों को तोड़ा तो वहांसेकई आपत्तिजनकचीजें बरामद हुई है. मौके पर एफएसएल टीम के साथ महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी और इस केस की आईओ कलावती कुमारी भी मौजूद थीं.इससेपहले पुलिस नेब्रजेशठाकुरके खिलाफ एक और मामला दर्ज कियाऔर आजवहांछापेमारीकी. यह प्राथमिकी जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने महिला थाने में दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि स्वधार गृह से 11 महिलाओं के गायब होने को लेकर ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि ब्रजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्य आरोपी हैं, जहां 34 नाबालिग लड़कियों से यौन उत्पीड़न किया गया था.