मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआइ की तीन टीम शहर में कैंप कर रही है. दिल्ली, पटना व रांची से आयी टीम को अलग अलग टास्क दिया गया है. मंगलवार को सीबीआई पूरे दिन जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु और सीडब्ल्यूसी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा के संबंध में जानकारी जुटाती रही. ये दोनों शहर से फरार हैं.
वही जेल व एसकेएमसीएच में ब्रजेश ठाकुर से मिलने वालों सफेदपोशों पर सीबीआई की नजर है. जेल व एसकेएमसीएच में ब्रजेश से मिलने वालों की सीबीआई ने सूची तैयार की है. उसके मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला गया है. उन सभी से बारी बारी से सीबीआई पूछताछ करेगी. सीबीआइ टीम ब्रजेश की राजदार मधु की तलाश में उसके छोटी मजार स्थित घर पहुंची. मधु के पति व परिजनों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. परिजनों के बाद सीबीआई टीम ने पड़ोसियों से भी कई सवालों पर अलग से जानकारी ली. मधु व दिलीप वर्मा का मोबाइल भी बंद है.
मोतिहारी में मधु के पकड़े जाने की चर्चा
मधु के मोतिहारी में पकड़े जाने की चर्चा पूरे दिन जोर-शोर से रही. देर शाम उसके पकड़े जाने पर वरीय अधिकारी भी हरकत में आ गये. हालांकि मोतिहारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने मधु के पकड़े जाने से इनकार कर दिया. चर्चा थी कि वह नेपाल में पकड़ी गयी है. मोतिहारी सर्किट हाउस में लाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
दिलीप के गांव में भी दी दबिश
सीडब्ल्यूसी के फरार अध्यक्ष दिलीप वर्मा के मूल गांव करजा में भी सीबीआई के दबिश देने की चर्चा है. करजा स्थित उसके घर पर ताला लटके होने के बाद टीम उसके पड़ोसियों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि पूछताछ के बाद सीबीआई को कुछ जानकारियां मिली हैं.