7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवाईपट्टी में युवक की हत्या विरोध में आठ घंटे सड़क जाम

मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करचौलिया पेट्रोल पंप के पास सुरजन पकड़ी गांव में एक युवक की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के […]

मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करचौलिया पेट्रोल पंप के पास सुरजन पकड़ी गांव में एक युवक की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मृतक की पहचान सुरजन पकड़ी गांव के दिनेश ठाकुर(45) के रूप में की गयी है. बताया गया कि सोमवार की शाम बनघारा बाजार के एक नाई ने फोन कर उसे वहां बुलाया. बाजार में उसने घर ले जाने के लिए घी भी खरीदा. वह बनघारा बाजार से अपनी साइकिल से घर रवाना हो गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा.
इधर, दिनेश ठाकुर की हत्या के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग की नाकेबंदी कर दी. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन, ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे. स्थिति बिगड़ते देख विधायक मुन्ना यादव व डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय भी पहुंच गये. दोनों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने सड़क जाम हटाया.
विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि दिनेश की हत्या पुलिस निष्क्रियता का परिणाम है. नवंबर की घटना के बाद पुलिस सजग रहती, तो ऐसी घटना नहीं होती. नवंबर में ही दिनेश ठाकुर को हत्या की धमकी दी गयी थी.
पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. किसी निर्दोष को पुलिस नहीं फंसाये. राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, दीपक ठाकुर, बिंदेश्वरी ठाकुर, मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष अरुण ठाकुर, बिजली ठाकुर, राजदेव, बबलू व मनीष ने बताया कि आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.
चार नामजद आरोपित: पत्नी मालती देवी के बयान पर विजय चौधरी, इनके दो पुत्र शशि रंजन कुमार, रवि रंजन कुमार व पत्नी ममता कुमारी के खिलाफ नामजद समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुखिया सुधा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. सीओ ने परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये देने का आश्वासन दिया.
नवंबर में हुआ था विवाद : बताया जाता है कि पिछले साल नवंबर में दिनेश ठाकुर से गांव के ही विजय चौधरी से विवाद हुआ था. इसमें दिनेश ठाकुर को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया था. दिनेश को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मामले में दिनेश ठाकुर व विजय चौधरी की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.दोनों मामले में पुलिस चार्जशीट भी कर चुकी है. विजय चौधरी ने दिनेश को एक साल में हत्या कर देने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें