आर्दता बढ़ी, एइएस के पांच संदिग्ध भर्ती
मुजफ्फरपुरः एसकेएमसीएच में रविवार को तेज बुखार व चमकी से पीड़ित पांच बच्चे भरती किये गये. इनमें तीन बच्चे अचेत हैं. एक साथ इतने बच्चों के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बच्चों को पीयूसीआइ में भरती किये जाने के बाद से ही डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गयी […]
मुजफ्फरपुरः एसकेएमसीएच में रविवार को तेज बुखार व चमकी से पीड़ित पांच बच्चे भरती किये गये. इनमें तीन बच्चे अचेत हैं. एक साथ इतने बच्चों के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बच्चों को पीयूसीआइ में भरती किये जाने के बाद से ही डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गयी है. हालांकि इन पांचों बच्चों में एइएस होने की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टर इसे संदिग्ध मान रहे हैं.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी मंडल ने कहा कि जांच के बाद ही एइएस की पुष्टि होगी. पीयूसीआइ में दामोदरपुर के सात वर्षीय नफीस भी 29 मई से भरती है. इस तरह यहां छह बच्चों का इलाज चल रहा है.