सात जून से मनरेगा बहाली की काउंसेलिंग

मुजफ्फरपुर. मनरेगा अंतर्गत कनीय अभियंता, लेखा सहायक व पंचायत रोजगार सेवक पद के लिए सात जून से काउंसेलिंग होगी. कुल 180 पदों के लिए 360 उम्मीदवारों की काउंसेलिंग होगी, जिसमें कनीय अभियंता के 19, लेखा सहायक के 10 व पंचायत रोजगार सेवक के 151 पदों के लिए बहाली होना है. कनीय अभियंता व लेखापाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 6:31 AM

मुजफ्फरपुर. मनरेगा अंतर्गत कनीय अभियंता, लेखा सहायक व पंचायत रोजगार सेवक पद के लिए सात जून से काउंसेलिंग होगी. कुल 180 पदों के लिए 360 उम्मीदवारों की काउंसेलिंग होगी, जिसमें कनीय अभियंता के 19, लेखा सहायक के 10 व पंचायत रोजगार सेवक के 151 पदों के लिए बहाली होना है.

कनीय अभियंता व लेखापाल के लिए सात जून, पंचायत रोजगार सेवक के लिए 9 व 10 जून को सुबह 10 बजे शाम पांच बजे के बीच काउंसेलिंग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में होगी. बता दें कि मनरेगा में बहाली की प्रक्रिया चुनाव से पहले चल रही है.

Next Article

Exit mobile version