मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म एवं यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के पास से जेल में मिले करीब चालीस हाईप्रोफाइल लोगों के मोबाइल नंबर मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले में शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मालूमहो कि इसी जेल में मुजफ्फरपुर बालिकागृह दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर बंद है.इससेपहले शनिवार को जेल के औचक निरीक्षण के दौरान ब्रजेश ठाकुर के पास से दो पन्ने बरामद कियेगये थे, जिन पर बिहार की एक मंत्री समेत 40 लोगों के मोबाइल नंबर लिखे हुए थे.
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने गैर सरकारी संगठन सेवा संकल्प एवं विकास समिति के पंजीकरण को रद्द कर दिया है, जो निराश्रित लड़कियों के लिए आश्रय गृह चलाता था. उधर,इसमामले में विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा इस्तीफा दे चुकी हैं. मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा पर इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ कथित संबंध होने के आरोप हैं.