बिहार : मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रहे भाई-बहन को ऑटो ने कुचला, मौत
मुजफ्फरपुर :बिहार में मुजफ्फरपुरकेकुढ़नीमें तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से पदमौल रमचंद्रा सड़क मार्ग पर केरमा रघुराम में सोमवार की सुबह साइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों कोचिंग से घर लौट रहे थे. दोनों की पहचान केरमा सरमस्ता निवासी मो. हसनैन के पुत्र अकरम जलाल (13) व पुत्री अतिका हसन […]
मुजफ्फरपुर :बिहार में मुजफ्फरपुरकेकुढ़नीमें तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से पदमौल रमचंद्रा सड़क मार्ग पर केरमा रघुराम में सोमवार की सुबह साइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों कोचिंग से घर लौट रहे थे. दोनों की पहचान केरमा सरमस्ता निवासी मो. हसनैन के पुत्र अकरम जलाल (13) व पुत्री अतिका हसन (6) के रूप में हुई है. भाई-बहन की मौत से ग्रामीण उग्र हो गये. ऑटो को आग के हवाले करते हुए सड़क जाम कर दी.
एएसआई मनोज पांडे, सूर्यशेखर सिंह व मनियारी ओपी प्रभारी श्यामलाल प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोग ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. इधर, डीएम के आदेश पर सीओ रंभू ठाकुर ने शहर के निजी अस्पताल में जाकर परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया. उसके बाद शाम तीन बजे लोगों ने जाम समाप्त कर दिया.
बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन केरमा स्थित एक कोचिंग गये थे. कोचिंग बंद होने के कारण दोनों साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच मिनरल वाटर लेकर झीकटी की तरफ जा रहे मालवाहक ऑटो ने साइकिल को पीछे से चपेट में ले लिया. साइकिल को रौंदते हुए गाड़ी आगे निकल गयी. ऑटो को छोड़ चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क पर ही गाड़ी में आग लगा दी. आनन फानन में निजी गाड़ी से दोनों बच्चों को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
लोगों का आक्रोश बढ़ने की सूचना पर डीएम मो सोहैल ने सीओ रंभू ठाकुर को अस्पताल जाकर आपदा कोष से राहत की राशि देने का आदेश दिया. सीओ अस्पताल पहुंचे. वहां पर परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया. फिर पदमौल में लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक केदार प्रसाद गुप्ता और प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद आलम भी अस्पताल पहुंचे. अकरम नौवीं का छात्र था जबकि अकिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली की छात्रा थी. बच्चों की मां अंगूरी बेगम आंगनबाड़ी सेविका हैं और पिता का इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है.