स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न संगठनों ने फहराया झंडा

मुजफ्फरपुर : 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी. रामेश्वर सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ सैयद आले मुजतबा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ ब्रह्मचारी व्यासनंदन व डॉ एसएन झा मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 6:44 AM
मुजफ्फरपुर : 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी. रामेश्वर सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ सैयद आले मुजतबा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ ब्रह्मचारी व्यासनंदन व डॉ एसएन झा मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव बीके लाल व विधि लिपिक संघ के महासचिव आनंद कुमार चौधरी ने कोर्ट परिसर में झंडा फहराया.
नेशनल माइनॉरिटी सोशन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सोहैल सिद्दिकी ने झंडा फहराया. इस मौके पर सरफराज अहमद अब्दाली, सहाबुद्दीन, असगर इमाम व अबरार आलम मुख्य रूप से मौजूद थे. लालू विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद साह ने रमना में झंडोत्तोलन किया. बीबीगंज स्थित अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल में भी झंडा फहराया गया. यहां स्कूल के राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. रामदयालु स्थित ब्लूम्स एंड ब्लूम्स पब्लिक स्कूल में कामेश्वर शर्मा ने झंडा फहराया.
इस मौके पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थीं. किड्जी स्कूल के चक्कर शाखा में प्राचार्या डॉ रागिनी रानी ने झंडा फहराया. डीएवी स्कूल के बखरी ब्रांच में प्राचार्य एसके झा ने झंडोत्तोलन किया इस मौके पर मनोज कुमार मिश्रा, सिद्धि शंकर मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं. भिखनपुर स्थित पीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक मैनेजमेंट में प्रो अंजनी कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डॉ संगीता सिंह, सत्यपाल, दिव्या भारती सहित अन्य छात्र मौजूद थे.
रेडक्राॅस सोसाइटी सभागार में झंडोत्तोलन
कंपनीबाग रोड स्थित रेडक्रास सोसाइटी में अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर, राजनारायण सिंह, जीके ठाकुर, प्रो राजनारायण राय, अरविंद शाही सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. मालीघाट स्थित डॉ रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में डॉ वीरेंद्र झा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डॉ विपिन कुमार मेहता, डॉ मीरा कुमारी, डॉ अवधेश कुमार झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. कांटी स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज में संस्थापक नूर आलम खां ने झंडा फहराया. इस मौके पर प्राचार्य प्रो अहमदुल्लाह, प्रो वासुदेव भगत व प्रो रामबाबू मुख्य रूप से मौजूद थे.
स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच की ओर से गोबरसही स्थित कार्यालय में झंडा फहराया गया. अखाड़ाघाट स्थित महाराणा प्रताप सेवा संस्थान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह भिखरी ने झंडा फहराया. इस मौके पर डॉ नवल किशोर सिंह, लाल बाबू सिंह व नागेंद्र ओझा मुख्य रूप से मौजूद थे. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से कार्यालय में झंडा फहराया गया. इस मौके पर कौशल किशोर ठाकुर, मुन्नू कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद यादव सहित कई लोग थे.
भारत स्वाभिमान न्यास ने फहराया झंडा
पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास ने आमगोला स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. प्रभारी राजीव कुमार ने झंडा फहराया. इस अवसर पर सुधीर कुमार, सुषमा बहन, आलोक कुमार अभिषेक सहित अन्य सदस्य शामिल थे. जिला अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा कल्याण संघ की ओर से महादलित बस्ती में झंडा फहराया गया. इस मौके पर संतलाल राम, सीतेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. गोला रोड स्थित गांधी पुस्तकालय में देवीलाल ने झंडा फहराया.
यहां डॉ फूलगेन पूर्वे, सुरेश कुमार, अरुण कुमार चौधरी ने विचार रखे. आरबीटीएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ बीएनएस भारती ने झंडा फहराया. इस मौके पर सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. माड़ीपुर स्थित मर्कजी मदरसा तेगिया में जेया हमद कादरी ने झंडोत्तोलन किया. सिपाहपुर में अली अब्बास आब्दी ने झंडोत्तोलन किया. माड़ीपुर के स्टेपिंग स्टोन स्कूल में तलत फातमा ने झंडा फहराया. इस मौके पर सैयाद शहाबुद्दीन, मि अब्दुल्ला सहित अन्य लोग शामिल थे. खबड़ा सरपंच प्रभा देवी ने खबरा में झंडा फहराया. इस मौके पर युवा जदयू के कई नेता शामिल हुए. ओम इलाहाबाद ज्यूडीशियल क्लासेज की ओर से कलमबाग चौक स्थित संस्था परिसर में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर राजकिशोर प्रसाद सिंह, अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे. बोचहां के इंद्रप्रस्थ स्कूल में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर शिक्षक व छात्र शामिल रहे.
जिला राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने माखन साह चौक व महानगर राजद के अध्यक्ष वीसीम अहमद मुन्ना ने इस्लामपुर स्थित कार्यालय परिसर में झंडा फहराया. डीएवी के मालीघाट ब्रांच में प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा ने झंडा फहराया. इस मौके पर शिक्षक व छात्र शामिल थे. गोला रोड स्थित वाणिज्य इंटर महाविद्यालय में झंडा फहराया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने विचार रखे. आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पद्मा बहन ने झंडा फहराया. इस मौके पर सीता बहन, उमा बहन, रामनाथ प्रसाद सिंह, एचएल गुप्ता, जलेश्वर प्रसाद सहित कई लोग शामिल रहे. रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोट्रैक्ट क्लब व रोट्रैक्ट क्लब वेस्ट की ओर से सद्भावना रैली निकाली गयी. इसमें तीनों संगठन के सदस्य शामिल हुए.
अरविंदाे की मनी जयंती
मुजफ्फरपुर. श्री अरविंदो सोसाइटी सेंटर की ओर से बुधवार को बैरिया में झंडोत्तोलन किया गया. अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने झंडा फहराया. इसके बाद अरविंदाे का जन्मोत्सव मनाया गया. उनकी जीवनी पर डॉ राजीव कुमार व सचिव अजय कुमार सिन्हा ने प्रकाश डाला. इस मौके पर अभय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुनीता त्रिपाठी, गीता कुमारी, राजतिलक, मीनू सिन्हा व नीतू सिन्हा इस मौके पर मौजूद थे.
प्रखंडों में भी शान से लहराया तिरंगा
मड़वन. थाने में थानाध्यक्ष रंधीर कुमार भट्ट, भाजपा कार्यालय पर सदानंद सिंह, नरसिंह नंदन माध्यमिक संस्कृत विद्यालय पर पूर्व मुखिया रामनरेश ठाकुर व चंद्रशेखर आजाद विचार मंच के अध्यक्ष विमल ओझा, मकदुमपुर कोदरिया में अवधेश कुमार, रूपवार में मुखिया मुकुंद कुमार, पकड़ी पकोही में मुखिया हसीना खातून ने झंडा फहराया.
हथौड़ी. हथौड़ी थाने में थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी, नरमा में मुखिया राम दुलारी शर्मा, बेरई में मुखिया विभू कुमारी, मधपुरा में मुखिया रामपुनीत पासवान, बेरई में पैक्स अध्यक्ष विपिन सिंह, कफेन में नवीन झा, बेरई उवि में विभा शर्मा आदि ने झंडा फहराया.
देवरिया कोठी. राजद कार्यालय में पूर्व मंत्री रामविचार राय, शिवशरण सिंह की प्रतिमा के पास पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह ने झंडा फहराया. औराई. प्रमुख अंजिला देवी, थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव, मो एजाज, मो जहांगीर, शोभेंद्र सिंह, अबू बकर, रंजीत पासवान ने झंडा फहराया. बोचहां. प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख शकुंती देवी , थानाध्यक्ष नवीन कुमार, विनोद कुमार सिंह, व्यापार मंडल भवन पर विजय किशोर सिंह, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक सुमन कुमार, डीएन इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक ध्रुव जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. कांटी. प्रमुख मुकेश पांडे, अंचल में सीओ दिलीप कुमार, पशु अस्पताल में डॉ अशोक कुमार, नपं में नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान, इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, हम कार्यालय पर ई अजीत कुमार, राजद कार्यालय पर रमेश गुप्ता, जदयू कार्यालय पर सौरभ कुमार साहेब, लोजपा कार्यालय पर प्रभु पासवान, आरसीएनडी कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ अंबुज दास ने झंडा फहराया. सकरा. विधायक लालबाबू राम, प्रमुख मुमताज बेगम, बीडीओ डाॅ हुस्न आरा , सीडीपीओ शबीना अहमद, डाॅ ईरशाद आलम, पूर्व प्रमुख अनिल राम, बीईओ रेणु पांडेय, थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, अंजय मेहता, हेमंती कुमारी, सोना देवी, विनोद पोद्दार, महेश शर्मा, दिनेश पुष्पम, अशोक कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, अर्चना कुमारी, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो आनूर आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रविभूषण, सम्राट अशोक आईटीआई के निदेशक मनोज नारायण, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र झा आदि ने अपने-अपने क्षेत्र में झंडा फहराया. पारू. प्रमुख रीता देवी, थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, निबंधन कार्यालय पर मो एजाज, व्यापार मंडल पर शंभु प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यालय पर शुकुल ठाकुर, जदयू कार्यालय पर रवींद्र महतो ने झंडा फहराया. गायघाट. प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, गायघाट थाने में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, पीएचसी में डाॅ योगेश नारायण, बेनीबाद ओपी में ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, व्यापार मंडल में संजीत कुमार सिंह, सीडीपीओ नं झंडा फहराया.
कुढ़नी.प्रमुख नीलोफर यासमीन, बीडीओ हरि मोहन कुमार, अंचल सीओ रंभू ठाकुर,व्यापार अर्चना कुमार, मुखिया मंजू देवी, चंद्रहट्टी में मुखिया सुरेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया. मीनापुर. प्रमुख राधिका देवी,इंस्पेक्टर विजय कुमार, जुब्बा सहनी स्मारक पर वशिष्ठ नारायण वर्मा, विस्कोमान पर अरुणेंद्र सिंह ने भी झंडाेतोलन किया. विधायक मुन्ना यादव, भाजपा नेता अजय कुमार, पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद, कटरा. उप प्रमुख प्रमीला देवी, डाॅ अनिल ठाकुर, सीडीपीओ गीता कुमारी, थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव, इंस्पेक्टर मो साहिद हुसैन, बीइओ मो ईसा, प्राचार्य नारायण मंडल, देवेंद्र सहनी, अमित कुमार शर्मा व अशोक साह, मनीष कुमार, एचएम अरुण कुमार मिश्रा, मुखिया अरुण कुमार, मुकेश कुमार, यजुआर मध्य में मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने झंडा फहराया. मोतीपुर.प्रमुख पूनम गुप्ता, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में विधायक नंद कुमार राय, नपं कार्यालय पर अध्यक्षा अंजली राय, मोतीपुर थाने में इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, बरूराज थाने में राजीव तिवारी, कथैया थाने में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने झंडा फहराया. मुरौल. प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार, बाल विकास में उप प्रमुख पिंकी देवी, डायट केंद्र में बीइओ चक्रवर्ती हरिकांत सुमन, जदयू कार्यालय पर देवकुमार सिंह, राजद कार्यालय पर आनंदलाल राय ने झंडा फहराया. साहेबगंज. प्रमुख हाजरा खातून, नपं में अध्यक्ष किरण देवी, थाने में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, युवा जदयू कार्यालय में रामनरेश मालाकार, मदरसा हैदरिया अजीमुल ओलुम में रंजू सिंह, नगर जदयू कार्यालय में मुकेश जायसवाल, राजद कार्यालय में प्रो अजय कुमार, गांधी चौक पर संजीत कुमार, टर्निंग प्वाइंट स्कूल में शशि रंजन मिश्र, न्यू एरा प्रेप पब्लिक स्कूल में बिगन राय, व्यापार मंडल में रमेश सिंह, महदेइया मठ मवि में दिनेश कुमार राही व माधोपुर हजारी पंचायत भवन पर मुखिया अनिल यादव ने झंडोत्तोलन किया. मुशहरी. बीडीओ रवि रंजन, सीओ नागेंद्र कुमार, उपप्रमुख चंदेश्वर राय व प्रमुख पप्पू कुमार , थानाध्यक्ष विकास कुमार राय,पीएचसी में डॉ उपेंद्र चौधरी, बीआरसी में बीईओ चंदा कुमारी, भाजपा कार्यालय में सत्येंद्र कुमार, राजद कार्यालय में उमाशंकर राय, कांग्रेस कार्यालय में कृष्ण मुरारी सिंह, जदयू कार्यालय में अजय शंकर सिंह, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में निदेशक डॉ विशालनाथ, व्यापार मंडल कार्यालय में झंडा फहराया. सरैया प्रखंड कार्यालय, पीएचसी व सीडीपीओ कार्यालय में विधायक अशोक कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ विजय कुमार झा, पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ डॉ शंकर कुमार झा, सरैया थाने में मो अल्लाउद्दीन, जैतपुर ओपी में अमरेंद्र कुमार ने झंडा फहराया.
ज्ञान निकेतन में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, एमबीआरआई में अविनाश कुमार, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सुबोध गिरी ने झंडोतोलन किया.
गंडक प्रोजेक्ट कार्यालय से अधिकारियों को भगाया
सरैया. एनएच-102 रेवा रोड में पोखरैरा स्थित गंडक प्रोजेक्ट कार्यालय में झंडोत्तोलन करने आये अधिकारियों को ग्रामीणों ने भगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग के अधिकारी सिर्फ 26 जनवरी व 15 अगस्त पर ही कार्यालय आते हैं. ग्रामीणों का कहना था कि कार्यालय में प्रतिदिन ड्यूटी करने वाले कर्मी ही झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद कार्यालय के परिचारी शिवशंकर श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version