बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित 12 स्थानों पर सीबीआइ की छापेमारी, मुजफ्फरपुर में सात, पटना में तीन, बेगूसराय व मोतिहारी में एक-एक जगह छापेमारी
पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच सीबीआइ ने तेज कर दी है. बालिका गृह कांड में सीबीआइ ने शुक्रवार की सुबह पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले की 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पांच ठिकाने शामिल हैं. मंजू वर्मा व उनके […]
पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच सीबीआइ ने तेज कर दी है. बालिका गृह कांड में सीबीआइ ने शुक्रवार की सुबह पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले की 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पांच ठिकाने शामिल हैं. मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा से सीबीआइ ने करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की.
सीबीआइ की टीम मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर पर भी पहुंची. इन जगहों से सीबीआइ की टीम ने कई फाइलें समेत संपत्ति के कागजात व अन्य सामान जब्त किया है. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित पुराने म्यूजियम के पास स्थित प्रात: कमल के कार्यालय में छापेमारी के दौरान दो कार्टन कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं व पोर्नोग्राफी से संबंधित तमाम सीडी व अन्य सामान जब्त किये गये हैं.
उधर, मुजफ्फरपुर में भी सीबीआइ ने जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के तीन ठिकानों सहित सात जगहों पर तलाशी ली. मोतिहारी के फेनहारा में निलंबित सीपीओ रवि रोशन के गांव में भी सीबीआइ ने छापा मारा है. शुक्रवार सुबह से सीबीआइ की कई टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के लिए निकली थीं. यहां पटना में तीन गाड़ियों से सुबह सात बजे ही 12 सदस्यीय टीम मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास स्टैंड रोड पहुंची.
सूत्रों ने बताया कि टीम ने मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा को अलग-अलग बैठाकर करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की. इसके बाद केस की जांच कर रहीं आइओ विभा कुमारी भी मंजू वर्मा के आवास पहुंचीं. सीबीआइ ने मंजू वर्मा के पीए अमरेश कुमार अमर व उनकी पत्नी सीडीपीओ पूर्णिमा को भी उनके आवास बुलाया और तमाम जानकारियां मांगी.
बताया जाता है कि मंजू वर्मा के आवास से कई बैंकों की पासबुक, सीडी व अन्य कागजात जब्त किये गये हैं. अमरेश कुमार अमर और पूर्णिमा को सीबीआइ साथ ले गयी है.दूसरी ओर पाटलिपुत्र कॉलोनी में कनोडिया सदन में सुनील कुमार झा के यहां भी सीबीआइ की टीम पहुंची थी. वह समाज कल्याण विभाग के काउंसेलर हैं.