एसकेएमसीएच में 13 बच्चे भर्ती
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में डायरिया व वायरल फीवर से पीड़ित रोज करीब 12 से 15 मरीज भर्ती हो रहे हैं. शनिवार को आेपीडी में 1063 मरीज का इलाज किया गया, इनमें दो सौ बच्चे थे. ज्यादातर बच्चे मौसमी बुखार व दस्त से पीड़ित थे. इनमें से 13 बच्चों को भर्ती कर लिया गया. भर्ती किये […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में डायरिया व वायरल फीवर से पीड़ित रोज करीब 12 से 15 मरीज भर्ती हो रहे हैं. शनिवार को आेपीडी में 1063 मरीज का इलाज किया गया, इनमें दो सौ बच्चे थे. ज्यादातर बच्चे मौसमी बुखार व दस्त से पीड़ित थे. इनमें से 13 बच्चों को भर्ती कर लिया गया. भर्ती किये गये बच्चों में मोतिहारी के फेनहारा छकरपट्टी के नागेंद्र राम के पुत्र सुमन कुमार (6), रून्नीसैदपुर के नरेश बैठा का पुत्र इदल कुमार (13), मीनापुर अलीनेउरा निवासी सकलराम की पुत्री सेजना कुमारी,
अहियापुर के सलेमपुर निवासी रूपलाल पासवान का पुत्र अनमोल कुमार, मोतिहारी के राजेपुर के संतोष सहनी की पुत्री रोशनी कुमारी, सरैया के मो मुस्लिम के पुत्र सद्दाम हुसैन, मोतिहारी का पुत्र सूरज कुमार, चकिया के संजय गुप्ता का पुत्र पीयूष गुप्ता व चकमेहसी के लक्ष्मण कुमार का पुत्र प्रिंस शामिल है.