एंबुलेंस संचालकों में जम कर मारपीट, फायरिंग
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर में सोमवार की शाम वर्चस्व को लेकर दो एंबुलेंस संचालकों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के डब्लू ठाकुर का सिर फट गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार को भी चोट लगी है. मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर में सोमवार की शाम वर्चस्व को लेकर दो एंबुलेंस संचालकों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के डब्लू ठाकुर का सिर फट गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार को भी चोट लगी है. मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच ओपी में बयान दर्ज कराया है.
बयान में एंबुलेंस संचालक डब्लू ठाकुर ने विकास कुमार समेत अन्य एंबुलेंस संचालकों पर आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज में भरती गंभीर मरीजों को जब डॉक्टर पीएमसीएच में रेफर करते हैं, तो मरीज को कुछ संचालक पटना के निजी अस्पताल में भरती करा देते है.
इसके एवज में निजी अस्पताल वाले एंबुलेंस संचालकों को पांच से दस हजार रुपये तक दे देते है. इससे भोले-भाले मरीज निजी अस्पताल में फंस जाते हैं. जब हमने इसका विरोध किया तो विकास कुमार ने लोहे की रॉड व पिस्टल के बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया. साथ ही दहशत फैलाने के लिए तीन हवाई फायरिंग की. इसके बाद वह पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया. वहीं विकास कुमार का कहना है कि डब्लू ठाकुर निजी स्वार्थ व वर्चस्व स्थापित करने के लिए एसकेएमसीएच परिसर में एंबुलेंस नहीं लगाने देता है. सोमवार की शाम में भी डब्लू ठाकुर एंबुलेंस खड़ा करने से मना करने लगा. इसी बात को लेकर मारपीट की.