कांटी में युवक को लूटने का प्रयास, फायरिंग से दहशत

कांटी : थाना क्षेत्र के नरसंडा चौक फ्लाईओवर से पश्चिम दिशा में रविवार की देर रात एक युवक लूटने से बाल-बाल बच गया. मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र के खरीका निवासी शंकर मिश्र के पुत्र सोनू कुमार राहुल नगर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. रात 8:30 बजे के आसपास नरसंडा चौक से कांटी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 6:30 AM
कांटी : थाना क्षेत्र के नरसंडा चौक फ्लाईओवर से पश्चिम दिशा में रविवार की देर रात एक युवक लूटने से बाल-बाल बच गया. मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र के खरीका निवासी शंकर मिश्र के पुत्र सोनू कुमार राहुल नगर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. रात 8:30 बजे के आसपास नरसंडा चौक से कांटी की तरफ बढ़ने पर जैसे ही फ्लाईओवर पास किया, वैसे ही लाल रंग की बाइक सवार तीन लड़काें ने रुकने का इशारा किया. वे नहीं रुके. इस पर अपराधियों ने गोली चला दी.
बाइक अनियंत्रित होने से सोनू कुमार गिर गये. उसके बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोग पुल की तरफ दौड़े. लोगों को आता देख अपराधी वहां से फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. स्थानीय लोगों ने गोली चलने की बात कही है, परंतु कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
एलआइसी अभिकर्ता के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी
सकरा. साघोपट्टी गांव में अपराधियों ने एलआइसी अभिकर्ता विनोद कुमार सिंह के घर का ताला काट 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित ने थाने में शिकायत की है. वारदात शुक्रवार की रात की है. गृहस्वामी ने बताया कि परिवार सहित मुजफ्फरपुर गये थे. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ आभूषण, बर्तन, कपड़ा सहित नकदी चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version