देशद्रोह का आरोप लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर सिद्धू के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में शिकायत दायर
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाये जाने को लेकर आज एक परिवाद पत्र दायर किया गया है. वकील सुधीर […]
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाये जाने को लेकर आज एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
वकील सुधीर कुमार ओझा ने उक्त परिवाद पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में भादवि की धारा 124 ए, 153 बी, और 504 के तहत दर्ज करायी है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 24 अगस्त को तय की है. सिद्धू गत 18 अगस्त को पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वहां गये थे और उस दौरान पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था.