एसकेएमसीएच :जांचघर का अनुबंध खत्म है, तो खाली करवाएं

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉयन जांच घर का अनुबंध खत्म हो गया है. निरीक्षण को पहुंचे डीएम को इसकी शिकायत मिली. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर डॉयन का अनुबंध समाप्त हो गया है, तो अस्पताल प्रशासन एक सप्ताह में जगह खाली करने का समय दे. अगर जगह नहीं खाली करता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 6:45 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉयन जांच घर का अनुबंध खत्म हो गया है. निरीक्षण को पहुंचे डीएम को इसकी शिकायत मिली. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर डॉयन का अनुबंध समाप्त हो गया है, तो अस्पताल प्रशासन एक सप्ताह में जगह खाली करने का समय दे. अगर जगह नहीं खाली करता है तो मजिस्ट्रेट बहाल कर खाली कराया जायेगा.
अस्पताल में दवा वितरण केंद्र की जानकारी लेने के दौरान अधीक्षक ने बताया कि दवा वितरण के लिए भवन बना था, लेकिन विभाग ने उसे डॉयन जांच घर को दे दिया. अनुबंध समाप्त होने के बाद भी भवन खाली नहीं कर रहा है. डीएम ने अधीक्षक को नोटिस देने का निर्देश दिया.
दवा की लाइन में मरीज देख भौंचक रह गये : अस्पताल का निरीक्षक कर लौटने के दौरान मरीज की लंबी कतार को देख डीएम का काफिला रुक गया. स्वयं दवा वितरण केंद्र में गये. कम जगह के कारण कर्मी को काफी परेशानी होती है. इसकी जांच की. साथ ही मरीज की लंबी कतार को देख दवा काउंटर बढ़ाने का भी निर्देश दिये.
अस्पताल के चारों गेट पर लगेगी ग्रिल : अस्पताल के गेट पर ग्रिल नहीं होने के कारण अवैध वाहन की पार्किंग की जाती है. वहीं अतिक्रमण भी किया जाता है. जहां संदिग्ध लोगों का जमावड़ा रहता है. इसके बाद डीएम ने जल्द ग्रिल लगाने का निर्देश दिये. इसके बाद शाम में ग्रिल की मापी भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version