बूढ़ी गंडक में नहाने के लिए चार दोस्त कूदे, दो की डूबने से मौत, मछुआरों – नाविकों के सहयोग से दो को बचाया गया
मुजफ्फरपुर : मिठनसराय स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगमघाट पर गुरुवार की दोपहर चार दोस्त नहाने गये थे. गहरे पानी में जाने के कारण इनमें से दो युवक डूब गये. वहीं दो युवकों को स्थानीय मछुआराें और नाविकों के सहयोग से बचा लिया गया. इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मछुआरों व […]
मुजफ्फरपुर : मिठनसराय स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगमघाट पर गुरुवार की दोपहर चार दोस्त नहाने गये थे. गहरे पानी में जाने के कारण इनमें से दो युवक डूब गये. वहीं दो युवकों को स्थानीय मछुआराें और नाविकों के सहयोग से बचा लिया गया. इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मछुआरों व नाविकों ने दोनों युवकों का शव पानी से निकाला.
मृतकों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी मकसूद आलम के 20 वर्षीय पुत्र फाजिल हुसैन, मो अलीसेर के 20 वर्षीय पुत्र मो असफाक के रूप में की गयी. स्थानीय टुन्ना सहनी ने बताया कि दोपहर में चार युवक नदी किनारे पहुंचे थे. चारों ने नदी में छलांग लगा दी.
बूढ़ी गंडक में तेज बहाव के कारण सभी गहरे पानी में चले गये. नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने युवक को डूवते देख शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय मछुआरे और नाविकों के सहयोग से दाे को बचा लिया गया. और दो युवक पानी में डूब गये. स्थानीय मुखिया ने पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23 हजार रुपये का चेक दोनों के परिवारों को दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का बयान लेने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंप दिया गया.