तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर : विधानसभा में नेता के विपक्ष व सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सीजेएम हरि प्रसाद की अदालत में मुकदमा दाखिल कराया है. मंत्री ने नेता विपक्ष पर गलत बयानबाजी कर सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया है. न्यायालय […]
मुजफ्फरपुर : विधानसभा में नेता के विपक्ष व सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सीजेएम हरि प्रसाद की अदालत में मुकदमा दाखिल कराया है. मंत्री ने नेता विपक्ष पर गलत बयानबाजी कर सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया है. न्यायालय ने मामले में ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. तेजस्वी यादव ने नगर विकास मंत्री का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जोड़ते हुए मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ उनके नजदीकी संबंध की बात कही थी.नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने अपने परिवाद में बताया है कि वे बिहार सरकार में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री हैं. आरोपित नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके विरुद्ध बिना किसी ठोस साक्ष्य के बयान दिया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में उनकी संलिप्तता है. इस बयान से मेरी राजनीतिक व सामाजिक छवि धूमिल हुई.