कृषि कॉलेज के प्राचार्य पर हमला

मुरौल : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के प्राचार्य डॉ देवेंद्र सिंह को महाविद्यालय के चौकीदार व उनके समर्थकों ने सोमवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर मचाने पर पुलिस कर्मियों के पहुंचने के पहले ही सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. अभी उनका इलाज पूसा स्थित अस्पताल में चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 6:36 AM
मुरौल : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के प्राचार्य डॉ देवेंद्र सिंह को महाविद्यालय के चौकीदार व उनके समर्थकों ने सोमवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर मचाने पर पुलिस कर्मियों के पहुंचने के पहले ही सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. अभी उनका इलाज पूसा स्थित अस्पताल में चल रहा है.
हालांकि इस मामले में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. सूचना मिलने पर डॉ राजेन्द्र प्रासाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रविनंदन, अधिष्ठाता कृषि डाॅ यसके वाष्णेय ने कैंपस पहुंच कर मामले की जानकारी ली. प्रार्चाय को इलाज के लिए पूसा ले गये. इस संबध में सकरा थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामाले की छानबीन एवं गिरफ्तारी के छापामारी किया जा रहा है.
वार्ता के लिए पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारी : इसी घटना को लेकर सोमवार को वार्ता के डीएसपी गौरव पांडेय व एसडीओ पूर्वी कुन्दन कुमार सहित सकरा व पियर थाना महाविद्यालय पहुंचे थे. सभी प्रशासनिक अधिकारी ऊपरी मंजिल पर बैठे थे. प्राचार्य को फोन कर वार्ता के लिए बुलाया गया. प्राचार्य ने महाविद्यालय पहुंचकर सीधे अपने कक्ष के सामने गाड़ी खड़ी की. वहां से जैसे ही अपने कक्ष में जाने लगे, उसी बीच पहले से घात लगाए चौकीदारों व उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस के पहुंचने के लिए पहले ही सभी वहां से फरार भी हो गये. प्राचार्य को पुलिस ने इलाज के लिए पूसा के अस्पताल में भर्ती कराया है.

Next Article

Exit mobile version