फरार तस्कर पंकज की संपत्ति होगी कुर्क, केंद्र सरकार ने सिटी एसपी को दिया कार्रवाई का निर्देश
मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर व हवाला कारोबारी पंकज शर्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हवाला व तस्करी के दर्जनों मामलों के आरोपित पंकज शर्मा के विरुद्ध कोफेपोसा के तहत कार्रवाई का निर्देश सिटी एसपी को दिया है. इसके तहत उसे गिरफ्तार करने व फरार रहने […]
मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर व हवाला कारोबारी पंकज शर्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हवाला व तस्करी के दर्जनों मामलों के आरोपित पंकज शर्मा के विरुद्ध कोफेपोसा के तहत कार्रवाई का निर्देश सिटी एसपी को दिया है. इसके तहत उसे गिरफ्तार करने व फरार रहने की स्थिति में कोर्ट से इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस के आलाधिकारी पंकज शर्मा की टोह लेने में जुट गये हैं. मंत्रालय ने आरोपित के साथ ही उसके खास दोस्तों व रिश्तेदारों की संपत्ति की भी जानकारी मांगी है, ताकि भविष्य में उसकी जब्ती की कार्रवाई हो सके. तीन माह पूर्व वित्त मंत्रालय के आदेश पर अपराध अनुसंधान विभाग ने एसएसपी को उसे हिरासत में लेने व अगले आदेश तक बेउर जेल में रखने का आदेश दिया है.
तस्करी के दर्जनों मामलों का आरोपित है पंकज शर्मा
पंकज शर्मा पर लखनऊ, पटना, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी व दरभंगा में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वह भारत-नेपाल सीमा से तस्करी कर प्रतिमाह 20 से 25 पिकअप सुपारी व इलायची मंगवाता है. 18 जुलाई 2014 को कस्टम विभाग ने दरभंगा बाजार समिति के पास पिकअप पर 25 बोरे में लदे करीब 14 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त की थी
. 20 अप्रैल 2015 को पटना कस्टम विभाग के अधिकारी मधुबनी के बासोपट्टी, जटही सहार मोड़ स्थित भारत-नेपाल सीमा पर छापेमारी कर दो पिकअप पर लदे 16 लाख की विदेशी सुपारी के साथ पंकज शर्मा व प्रमोद सिंह (थलहीं,मधुबनी) को गिरफ्तार किया था. जब्त सुपारी इंडोनेशिया से नेपाल होते हुए बिहार लायी जा रही थी.