मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर से बाइक गायब करने के मामले में सनहा दर्ज करने पर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने सोमवार को जांच शुरू कर दी. 21 अगस्त को अभिषेक चौहान उर्फ लक्की आरडीएस कॉलेज के गेट पर पंकज मार्केट के सौरभ कुमार सिंह की बाइक सामान लाने का झांसा देकर ले गया.
काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो सौरभ ने उसके मोबाइल पर फोन किया. अभिषेक ने उसे गाली देते हुए गाड़ी मांगने पर हत्या तक की धमकी दे दी. अंत में दो दिनों बाद पीड़ित सौरभ काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच इस मामले की लिखित शिकायत की. लेकिन, पुलिस सक्रिय नहीं हो सकी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय सनहा दर्ज कर शिथिल हो गयी. पुलिस की सुस्त रवैये को देख सौरभ ने खुद बाइक बरामद करने की कवायद शुरू कर दी.
रविवार 26 अगस्त को सतपुरा से अभिषेक को पकड़ नगर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर पुलिस की सूचना के बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस उसे अपने कब्जे में लिया और अमानत में ख्यानत से संबंधित धारा- 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.