ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के दफ्तर से छह लाख की चोरी, पांच लाख 51 हजार नकदी, दो लैपटॉप व एक मोबाइल गायब
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर चौक स्थित एंटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से सोमवार की रात चोरों ने करीब साढ़े छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. कार्यालय की खिड़की को गैस कटर से काट चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. कार्यालय से पांच लाख 51 हजार कैश, दो लैपटॉप व एक मोबाइल गायब […]
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर चौक स्थित एंटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से सोमवार की रात चोरों ने करीब साढ़े छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. कार्यालय की खिड़की को गैस कटर से काट चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. कार्यालय से पांच लाख 51 हजार कैश, दो लैपटॉप व एक मोबाइल गायब है.
मंगलवार की सुबह सात बजे कंपनी का सुपरवाइजर श्याम कुमार कार्यालय पहुंचा, तो देखा कि खिड़की टूटी है. अंदर जाने पर कार्यालय में सभी सामान बिखरे हुए थे. अलमारी के भी लॉक गैस कटर से कटा हुआ था. उसने तुरंत इसकी सूचना मैनेजर रंजन सिंह को दी. मामले की जानकारी पर सदर थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से एक खंती, एक गैस कटर व अन्य औजार भी बरामद की है. रंजन सिंह ने घटना के बाबत अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी में तोड़फोड़,डीबी बॉक्स ले गये
चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कार्यालय के भीतर लगे तीन सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसका वायर भी नोच दिया. जाते समय डीबी बॉक्स भी अपने साथ ले गये. कैंपस में लगे दूसरे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया, तो रात 12: 57 मिनट पर दो संदिग्ध कैंपस में घूमते दिखे.
छत से रस्सी के सहारे फरार हुए चोर
घटना को अंजाम देने के बाद चाेर ग्राउंड फ्लोर स्थित कार्यालय से चौथी मंजिल पर चले गये. वहां से रस्सी के सहारे छत से उतरकर फरार हो गये. जब पुलिस छत पर पहुंची, तो वहां से ऑफिस की खिड़की तक रस्सी लटकी हुई थी. पुलिस ने रस्सी को मौके पर ही छोड़ दिया.
27 जून को भी हुई थी चार लाख की चोरी
चोरों ने दो माह पहले 27 जून को भी कंपनी के कार्यालय की खिड़की काट साढ़े तीन लाख नकदी व 36 हजार का समान व दो मोबाइल की चोरी कर ली थी. इसको लेकर तात्कालिक मैनेजर मुकुल विश्वास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की जांच दारोगा लालबाबू कुमार कर रहे हैं. दो माह के भीतर कार्यालय में दूसरी चोरी की घटना के कंपनी के कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं.