भगवानपुर पीएसएस से जुड़े इलाकों में रहेगा बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए की जगह 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) लगाने का काम बुधवार (आज) से शुरू होगा. ऐसे में बुधवार की सुबह 9:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे तक तक पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.इस पीएसएस से 11 केवी के […]
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए की जगह 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) लगाने का काम बुधवार (आज) से शुरू होगा. ऐसे में बुधवार की सुबह 9:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे तक तक पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.इस पीएसएस से 11 केवी के चार फीडर भगवानपुर, बीबीगंज, फरदोगोला व पताही फीडर को बिजली आपूर्ति होती है.
ऐसे में इन चारों फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी.
इन फीडरों के बंद होने से भगवानपुर क्षेत्र, यादव नगर, श्रमजीवी नगर, सहजानंद कॉलोनी, फरदोगोला, पताही, बीबीगंज सहित चार दर्जन से अधिक मोहल्ले प्रभावित होंगे. टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि इस बीच चारों फीडर को शाम के समय दो तीन घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जायेगी. ताकि उपभोक्ता अपने घर में पानी स्टॉक कर ले. ऐसे में उपभोक्ताओं से अपील है कि जिस समय में उन्हें थोड़ी देर के लिए बिजली मिलती है उस समय वह आवश्यक बिजली उपकरण ही चलाएं.नये पीटीआर के लगने के बाद भगवानपुर पीएसएस से जुड़े इलाके में बिजली ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जायेगी.
चार दिन बाद भी बावन बिगहा में नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर
मुजफ्फरपुर. चार दिन बाद भी बावन बिगहा में जले ट्रांसफाॅर्मर की जगह नहीं ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. लोगों का कहना है कि अब सौ केवी का नहीं बल्कि दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर यहां चाहिए. चूंकि इस ट्रांसफॉर्मर पर एक ग्रिल फैक्ट्री का लोड है. एनबीपीडीसीएल के अधिकारी यहां दो सौ की जगह सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाना चाह रही है. लेकिन इससे मोहल्ले के लोगों की परेशानी बनी रहेगी. उपभोक्ताओं को इस बात का डर था कि कही चुपके ये लोग 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर ना लगा दे इसको लेकर सुबह से शाम तक स्थानीय उपभोक्ता लगातार उस जगह पर डटे हुए थे.
उपभोक्ताओं का कहना था कि जेई लिखित आश्वासन दे कि जब उनके पास दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर आ जायेगा तो वह बदल देंगे तभी यहां 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा रहेगा. इस मामले को लेकर जेई लगातार उपभोक्ताओं से फोन पर संपर्क में थे, लेकिन मंगलवार की देर रात तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका. इधर मामले में जेई ने कहा कि उपभोक्ता लिखित आवेदन दे उसे कार्यपालक अभियंता को अग्रसारित कर दिया जायेगा. हमारी कोशिश है कि बुधवार की सुबह तक वहां 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाये आगे उसका लोड बढ़ा दिया जायेगा.
